T20 World Cup 2024, IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का महामुकाबला शुरू होने से पहले ही बारिश आ गई और मैच में टॉस के लिए देरी जारी है. जिसके बाद सवा उठने लगा कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच मैच बारिश के चलते नहीं हो सका और रद्द हुआ तो क्या होगा.क्या इस मैच के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखा है. चालिए जानते हैं सभी सवालों के जवाब.
ADVERTISEMENT
बारिश से मैच रद्द हुआ तो क्या होगा ?
भारत और पाकिस्तान के बीच अगर न्यूयॉर्क में होने वाला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया तो फिर आईसीसी ने इस मैच के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा है. जिससे भारत और पाकिस्तान को एक-एक अंक दिया जाएगा और इस मैच की कहानी यहीं पर समाप्त हो जाएगी. जिससे टीम इंडिया जहां सुपर-आठ की तरफ मजबूत कदम बढ़ाएगी. वहीं पाकिस्तान टीम को भी एक अंक मिलने से फायदा होगा.
कितने बजे होगा टॉस ?
हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क के मौसम की बात करें तो पहले से ही माना जा रहा था कि अमेरिका के लोकल टाइम सुभ 9 बजे के करीब बारिश होनी थी. जिसके चलते टॉस से पहले ही बारिश नजर आई. लेकिन टॉस से पहले मैदान में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. जिससे माना जा रहा है कि मैच थोडा देर से शुरू होगा और बादल छाए रहेंगे जबकि बारिश रुक गई है और कवर्स मैदान से हट चुके हैं. ताजा अपडेट के अनुसार भारतीय समयानुसार आठ बजे टॉस होगा और रात को साढ़े आठ बजे मैच शुरू होगा.
पाकिस्तान पर वर्ल्ड कप से बाहर होने का संकट
मालूम हो कि भारत और पाकिस्तान के बीच नौ जून को अमेरिका के न्यूयॉर्क में महामुकाबला खेला जाना है. इससे पहले पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में काफी बुरा आगाज रहा और उसे पहले मैच में अमेरिका के सामने हार मिली तो ग्रुप स्टेज से बाहर होने का खतरा भी सता रहा है. भारत के सामने अगर पाकिस्तान की टीम जीत दर्ज नहीं कर पाई तो फिर उसे बाद के बाकी दो मुकाबले आयरलैंड और कनाडा के सामने हर हाल में जीतने होंगे. इनता ही नहीं उस स्थिति में अमेरिका की आयरलैंड और भारत के सामने हार की दुआ भी करनी होगी.
ये भी पढ़ें :-
ऋषभ पंत ने बताया कैसे हुआ एक्सीडेंट? सबसे पहले चिल्ली पनीर माँगा और डॉक्टर ने बताये तीन चमत्कार