IND vs SA Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला. अमेरिका में खेले गए मैचों में बल्लेबाजों के लिए हालात मुश्किल थे. पिच पर असमान उछाल देखने को मिल रहा था. पिच का ऐसा बर्ताव देखकर उसपर लगातार सवाल भी उठे. अब वेस्ट इंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के एम्बेसडर क्रिस गेल ने इसका खुलासा किया है. गेल ने आईसीसी के मैनेजमेंट पर उठाए सवाल हैं. एक बातचीत के दौरान मजाकिया लहजे में उन्होंने कहा कि आईसीसी की पिच जेट-लैग से उबर नहीं पाई. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि टूर्नामेंट से पहले पिच को अमेरिका के हालात में ढलने के लिए जरूरी समय नहीं मिला.
ADVERTISEMENT
गेल ने आईसीसी पर उठाए सवाल
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में ड्रॉप-इन पिचों का इस्तेमाल किया गया था. इन पिचों को ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में तैयार कर फ्लोरिडा लाया गया था. लेकिन यह पिच टी20 क्रिकेट के लिहाज से सही नहीं थीं. इन पिचों पर गेंदबाज को असमान उछाल मिल रहा था. साथ ही बल्लेबाजों से लिए रन बनाना मुश्किल हो रहा था. जिसपर अब वेस्ट इंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के एम्बेसडर क्रिस गेल ने भी अपनी बात रखी है. बारबाडोस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा,
इसमें कोई शक नहीं कि यह विश्व कप कम स्कोर वाला रहा है और विकेट कभी-कभी धीमा भी होता है. यह बल्लेबाजी का प्रारूप है. समय-समय पर गेंदबाजों को बढ़त मिलेगी, टी20 विश्व कप पर गेंदबाजों का ही नियंत्रण रहेगा. हम बेहतर पिचें देखना पसंद करेंगे. अमेरिका की पिचें 'जेट लैग' की तरह थीं. पिचों को ऑस्ट्रेलिया से लाने के बाद परिस्थितियों से तालमेल बिठाने का समय नहीं मिला. इसलिए हमने कुछ कम स्कोर वाले मैच देखे.
कुल मिलाकर क्रिस गेल का भी यही मानना है कि पिच को मैच से पहले जरूरी वक्त नहीं मिला. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ड्रॉप-इन पिचों पर 200 रन बनाना काफी मुश्किल हो गया था. 150 का स्कोर चेज करना आसान काम नहीं था. भारतीय टीम की बल्लेबाजी भी विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के होते हुए स्ट्रगल कर रही थी.
ये भी पढ़ें -
IND vs SA Toss : रोहित शर्मा ने टॉस के बाद दिया बड़ा बयान, कहा- हमारी अब तक की कहानी रही है कि...
IND vs SA Final Weather, IND vs SA Final ,IND vs SA Final Rain , IND vs SA Final Toss , IND vs SA India win toss , T20 WC Final, IND vs SA , India vs South Africa Final match
ADVERTISEMENT