IND vs SA: रोहित शर्मा के टॉस जीतते ही टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पक्की! जानिए कैसे हुआ यह कमाल

बारबडोस में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया. 

Profile

Shakti Shekhawat

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में टॉस जीता.

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में टॉस जीता.

Highlights:

टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी.

टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल में टॉस जीतने वाली टीम 8 में से 7 बार जीती है.

भारत और साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में आमने-सामने हैं. बारबडोस में खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया. भारत ने इस टूर्नामेंट में इस मैदान पर एक मैच खेला है जो अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-8 में हुआ था. इसमें टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए जीत दर्ज की थी. ऐसे में रोहित ने लक्ष्य खड़ा करना चुना. लेकिन भारतीय कप्तान ने टॉस जीतने के साथ ही एक तरह से टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को शायद अपने पक्ष में कर लिया.

 

IND vs SA T20 World Cup Final Scorecard

 

दरअसल टी20 वर्ल्ड कप के पिछले आठ एडिशन में यह देखने को मिला है कि जिस टीम ने टॉस जीता है उसने सात बार खिताब जीता है. केवल एक बार 2009 में ही ऐसा हुआ था जब फाइनल में टॉस हारने वाली टीम विजेता बनी थी. तब पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था. इसके अलावा 2007, 2010, 2012, 2014, 2016, 2021 और 2022 में टॉस जीतने वाली टीम ने खिताब जीता. टी20 वर्ल्ड कप में 2010 के बाद यह पहली बार हो रहा है जब फाइनल मैच दिन के समय खेला जा रहा है.

 

T20 World Cup Final के अब तक के नतीजे


 

एडिशनटॉस का नतीजामैच विजेता
2007भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग ली.पांच रन से जीते
2009श्रीलंका ने टॉस जीता और बॉलिंग ली.8 विकेट से हारे
2010इंग्लैंड ने जीता टॉस, बॉलिंग चुनी.सात विकेट से चैंपियन बने
2012वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर बैटिंग ली.36 रन से विजेता बने
2014श्रीलंका ने टॉस जीता और बॉलिंग ली.6 विकेट से जीते
2016वेस्ट इंडीज ने टॉस जीता और गेंदबाजी चुनी.4 विकेट से जीत मिली
2021ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और बॉलिंग ली.8 विकेट से जीता
2022इंग्लैंड ने टॉस जीता और बॉलिंग चुनी.5 विकेट से मैच जीता

 

भारत पहले बैटिंग कर बन चुका है चैंपियन

 

भारत ने अभी तक एक बार टी20 वर्ल्ड कप जीता है और तब उसने पहले बैटिंग करते हुए ही कामयाबी हासिल की थी. 2007 में पहले ही एडिशन में पाकिस्तान को उसने पांच रन से शिकस्त दी थी. हालांकि 2014 से लेकर अभी तक जो भी टीमें चैंपियन बनी हैं उन सबने लक्ष्य का पीछा किया है.

 

ये भी पढ़ें

IND vs SA फाइनल देखने का प्लान बनाने वालों को बारबडोस के मैदान की ये 10 बातें जरूर जान लेनी चाहिए
IND vs SA, Final : भारत-साउथ अफ्रीका के फाइनल में रोहित शर्मा बना सकते हैं तीन बड़े रिकॉर्ड, बस करना होगा ये काम
IND vs SA, T20 World Cup 2024 Final: साउथ अफ्रीका से तीन कदम आगे है भारत, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड समेत दोनों टीमों की हर एक डिटेल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share