T20 WC 2024 IND vs USA: विराट कोहली-रोहित शर्मा को आउट करने वाले गेंदबाज ने क्यों ली यूएसए की हार की जिम्मेदारी?

T20 WC 2024 IND vs USA: टीम इंडिया के खिलाफ यूएसए को हार झेलनी पड़ी. रोहित शर्मा और विराट कोहली को आउट करने वाले सौरभ नेत्रवलकर ने अपनी गलती मानते हुए हार का दोष अपने ऊपर ले लिया है. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

सौरभ नेत्रवलकर ने छोड़ा सूर्यकुमार यादव का कैच

सौरभ नेत्रवलकर ने छोड़ा सूर्यकुमार यादव का कैच

Story Highlights:

T20 WC 2024 IND vs USA: सौरभ नेत्रवलकर ने चटकाया था रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट

T20 WC 2024 IND vs USA: हार के बाद सौरभ ने हार का दोष अपने ऊपर ले लिया

T20 WC 2024 IND vs USA: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 25वें मैच में टीम इंडिया ने यूनाइटेड स्टेट्स अमेरिका के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में टीम इंडिया को 111 रन का टारगेट मिला था. जिसके जवाब में भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. रोहित शर्मा और विराट कोहली जल्दी पवेलियन लौट गए. लेकिन इस मैच में दोनों दिग्गजों को आउट करने वाले सौरभ नेत्रवलकर से एक ऐसी लगती हो गई जिसके कारण यूएसए को हार का मुंह देखना पड़ा. हालांकि मैच के बाद सौरभ नेत्रवलकर ने गलती मानते हुए हार का दोष अपने ऊपर ले लिया है.

 

सौरभ नेत्रवलकर ने मानी गलती

 

टीम इंडिया ने यूएसए के खिलाफ लगातार तीसरे मैच में जीत हासिल कर सुपर-8 में अपनी जगह बना ली है. लेकिन इस मैच में रनचेज के दौरान एक वक्त पर टीम इंडिया मुश्किल में फंस गई थी. 15 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों पवेलियन लौट गए थे. वहीं ऋभष पंत का विकेट भी 44 रन के स्कोर पर गिर गया था. लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंद पर 50 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. हालांकि सूर्यकुमार यादव को अपनी इस पारी के दौरान एक जीवनदान भी मिला था. 13वें ओवर में सौरभ नेत्रवलकर ने उनका कैच छोड़ दिया था. अगर यह कैच पकड़ा जाता तो टीम इंडिया पर और दबाव डाला जा सकता था. अब मैच के बाद सौरभ नेत्रवलकर ने अपनी गलती को माना है. ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार सौरभ ने कहा,

 

"यह कैच पकड़ना जिम्मेदारी थी. अगर यह कैच पकड़ लिया होता तो वह भारतीय टीम पर और दबाव बना सकते थे."

 

सुपर-8 में टीम इंडिया

 

टीम इंडिया अपने पहले तीनों मुकाबले जीतकर इस वक्त ग्रुप ए में टॉप पर है. यूएसए के खिलाफ जीत के साथ भारतीय टीम ने सुपर-8 में भी अपनी जगह बना ली है. भारतीय टीम को अब ग्रुप स्टेज का चौथा और आखिरी मुकाबला कनाडा के खिलाफ 15 जून को खेलना है. जिसके बाद सुपर-8 में 24 जून उनका सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ भी होगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Gautam Gambhir : टीम इंडिया का हेड कोच बनने से पहले गौतम गंभीर ने यो-यो टेस्ट पर साधा निशाना, कहा - फिटनेस टेस्ट क्लीयर नहीं किया तो...

AUS vs NAM: एडम जैम्‍पा के आगे नामीबिया 72 रन पर ढेर, डेविड वॉर्नर-ट्रेविस डेड ने 5.4 ओवर में दिलाई ऑस्‍ट्रेलिया को विस्‍फोटक जीत

PAK vs CAN: पाकिस्तान ने तीसरे मैच में खोला जीत का खाता, कनाडा को हराकर जिंदा रखीं सुपर-8 की उम्मीदें, मोहम्मद रिजवान बने हीरो

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share