IND vs USA: भारत के खिलाफ क्या पांच रन की पेनल्टी दिए जाने से हारा अमेरिका? मैच के बाद कोच ने दिया जवाब

IND vs USA: भारत को अमेरिका के खिलाफ पांच पेनल्‍टी रन मिले थे. जिससे उसकी जीत थोड़ी आसान हो गई. हालांकि अमेरिकी कोच का मानना है कि पेनल्‍टी रन से मैच का परिणाम प्रभावित नहीं हुआ.

Profile

किरण सिंह

अमेरिका को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा (PC: Getty)

अमेरिका को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा (PC: Getty)

Highlights:

IND vs USA: भारत के खिलाफ अमेरिका को अंपायर ने सजा दी थी

IND vs USA: पांच पेनल्‍टी रन ने भारत का काम आसान कर दिया था

अमेरिका भारत के हाथों सात विकेट से हार गया. अमेरिकी टीम ने रोहित शर्मा की टीम को कांटे की टक्‍कर दी, मगर अनुभव के आगे नई टीम जीत हासिल नहीं कर पाई और करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. हालांकि अमेरिका ने उस समय भारतीय फैंस की टेंशन बढ़ा दी थी जब रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत जल्‍दी आउट हो गए थे. जिसके बाद सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे मिलकर पारी  को आगे तो बढ़ा रहे थे, मगर वो भी संघर्ष कर रहे थे. 

 

भारत को एक समय 30 गेंदों पर 35 रन की जरूरत थी, मगर अमेरिका पर लगी पेनल्‍टी के चलते भारत को पांच रन का फायदा हो गया और टारगेट 30 गेंदों पर 30 रन का रह गया. जिसके बाद सूर्या और शिवम ने आखिर तक टिककर टीम को जीत  दिला दी. अमेरिका के संघर्ष की जगह तारीफ हो रही है. साथ ही ये भी चर्चा होने लगी है कि अगर भारत को पांच रन की पेनल्‍टी नहीं मिलती तो शायद मैच का परिणाम कुछ और हो सकता था. अब अमेरिकी कोच स्‍टुअर्ट लॉ ने इस पर सीधा जवाब दिया. उन्‍होंने कहा-
 

मुझे नहीं लगता कि इसने मैच के परिणाम को प्रभावित किया. इन पांच रनों से मैच के परिणाम पर कोई असर नहीं पड़ा, लेकिन मुझे लगता है कि हमने अच्छा प्रदर्शन किया, हमने कड़ा संघर्ष किया और मैच को आखिर तक ले जाने में सफल रहे. दुनिया की बेस्‍ट टीमों में से एक के खिलाफ हमने काफी जज्बा दिखाया.


तीसरी बार गलती करने पर सजा

 

कम स्कोर वाले इस मैच में भारत ने अमेरिका को आठ विकेट पर 110 रन पर रोकने के बाद 18.2 ओवर में तीन विकेट गंवाकर जीत हासिल की थी. इस मुकाबले में अमेरिका को तीसरी बार ओवर शुरू करने में 60 सेकंड से अधिक की देरी करने पर अंपायर ने पेनल्टी लगाई गई थी. 
 

आईसीसी ने दिसंबर 2023 में स्टॉप क्लॉक नियम लागू किया था. इसमें गेंदबाजी टीम के लिए पिछले ओवर के पूरा होने के 60 सेकंड के अंदर नया ओवर शुरू करना अनिवार्य हो गया था. मैदानी अंपायर दो बार चेतावनी देने के बाद तीसरी बार ऐसा होने पर गेंदबाजी टीम के खिलाफ पांच पेनल्टी रन दे देते हैं.

 

ये भी पढ़ें:

IND vs USA: विराट कोहली को लेकर आपस में भिड़े अमेरिकी क्रिकेटर, 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने वाले क्रिकेटर ने खोली पोल

T20WC 2024: वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को हराया तो गदगद हुई टीम इंडिया, रोहित एंड कंपनी के लिए सुपर 8 हुआ आसान, जानें पूरा समीकरण

T20 World Cup 2024: फ्लोरिडा में बाढ़ जैसे हालात, टूट सकता है 500 से 1000 साल का रिकॉर्ड, टीम इंडिया के आखिरी ग्रुप मैच समेत तीन मुकाबलों पर भी खतरा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share