Exclusive: टीम इंडिया को T20 World Cup से पहले मिलेगा नया सेलेक्टर, इन 3 धुरंधरों ने ठोका दावा

Indian Team Selectors: अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमिटी में अभी नॉर्थ जोन से कोई नहीं है. वेस्ट जोन से दो नाम हैं जिनमें से सलिल अंकोला बाहर हो सकते हैं.

Profile

Nitin Srivastava

अजीत अगरकर (दाएं) 2023 में टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर बने थे.

अजीत अगरकर (दाएं) 2023 में टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर बने थे.

Highlights:

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की सेलेक्शन कमिटी में नॉर्थ जोन की वैकेंसी है.टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया को नॉर्थ जोन से सेलेक्टर मिल जाएगा.

भारतीय क्रिकेट टीम की सेलेक्शन कमेटी में एक नया चेहरा अगले महीने शामिल हो सकता है. अभी नॉर्थ जोन के कोटे से सेलेक्टर की पोस्ट खाली है. इसे भरा जाना है. बीसीसीआई ने पिछले दिनों इसके लिए एप्लीकेशन मंगाई थीं. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, निखिल चोपड़ा, मिथुन मन्हास और अजय रात्रा जैसे तीन बड़े नामों ने इस पोस्ट के लिए आवेदन कर दिया है. इन पर जल्द ही फैसला हो जाएगा. अभी आवेदनों की स्क्रूटनी होगी. फिर चुने गए चेहरों को क्रिकेट एडवायजरी कमिटी के सामने इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. यह तय माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले नया सेलेक्टर कमिटी में शामिल हो जाएगा. नई सेलेक्शन कमिटी ही जून में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन करेगी.

 

भारतीय पुरुष टीम की सेलेक्शन कमिटी में अभी वेस्ट जोन से दो चेहरे हैं. अजीत अगरकर और सलिल अंकोला वेस्ट जोन का प्रतिनिधित्व करते हैं. नियमों के अनुसार, एक जोन से एक ही सेलेक्टर हो सकता है. ऐसे में अंकोला को पद छोड़ना होगा. इनकी जगह भरने के लिए सेलेक्टर पोस्ट के लिए निखिल और मन्हास के बीच मुकाबला रह सकता है. रात्रा ने पहले भी अप्लाई किया था और लेकिन वे चुने नहीं गए थे.

 

टीम इंडिया की सेलेक्शन कमिटी में अभी कौन-कौन शामिल

 

भारतीय सेलेक्शन कमिटी की कमान अभी अजीत अगरकर के पास है. वे 2023 में एशिया कप से पहले इस पोस्ट पर आए थे. उनके साथ सेलेक्शन कमिटी में अभी अंकोला, एस शरत, सुब्रतो बनर्जी और शिवसुंदर दास हैं.

 

क्या है टीम इंडिया का सेलेक्टर बनने का क्राइटेरिया

 

टीम इंडिया का सेलेक्टर बनने के लिए कम से कम सात टेस्ट या 30 फर्स्ट क्लास मैच या 10 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मैचों का अनुभव होना चाहिए. साथ ही खिलाड़ी के तौर पर पांच साल पहले संन्यास लिया हो. 

 

कौन हैं निखिल चोपड़ा और मिथुन मन्हास

 

50 साल के निखिल ने भारत की ओर से एक टेस्ट और 39 वनडे मुकाबले खेले. इनमें उन्होंने कुल 46 विकेट लिए. वहीं 61 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 151 विकेट लिए थे. वे पिछले कुछ समय से कमेंट्री कर रहे हैं. 44 साल के मिथुन भारत की ओर से नहीं खेल पाए लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने काफी नाम कमाया. उन्होंने दिल्ली की ओर से खेलते हुए 157 फर्स्ट क्लास मैचों में 45.82 की औसत से 9714 रन बनाए. 130 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 4126 रन रहे. वे अभी कोचिंग से जुड़े रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें

24.75 करोड़ के गेंदबाज की रिंकू सिंह ने निकाली हवा, KKR के खेमे में छक्का जड़कर मचाई खलबली, देखें Video
IPL 2024: हार्दिक पंड्या से पहले ये 8 दिग्गज कर चुके हैं मुंबई इंडियंस की कप्तानी, ये 2 नाम जानकर हैरान रह जाएंगे
IPL 2024 : RCB से पहले ये चार टीमें भी बदल चुकी हैं अपना नाम, दो की तो आईपीएल से ही हो गई थी छुट्टी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share