Australia T-20 World Cup Squad : टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान, स्टीव स्मिथ बाहर, जैक फ्रेजर मैकगर्क को नहीं मिली जगह

Australia T-20 World Cup Squad : टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर डाला, जिससे स्टीव स्मिथ और जैक फ्रेजर को बाहर रखा गया.

Profile

Shubham Pandey

वर्ल्ड कप 2023 में एक मैच के दौरान मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ

वर्ल्ड कप 2023 में एक मैच के दौरान मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ

Highlights:

Australia T-20 World Cup Squad : टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हुआ ऐलान

Australia T-20 World Cup Squad : मिचेल मार्श को ऑस्ट्रेलियाई टीम का बनाया कप्तान

Australia T-20 World Cup Squad : भारत के बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने भी टी20 वर्ल्ड कप वाली 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर डाला. इसमें आईपीएल 2024 सीजन के दौरान बल्ले से तूफानी पारी खेलने वाले दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क को बाहर रखा. जबकि ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को भी जगह नहीं मिली. इसके अलावा आईपीएल 2024 सीजन में चोट के चलते अपने घर वापस लौटने वाले मिचेल मार्श को ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम का कप्तान चुना गया है. जबकि वर्ल्ड कप 2023 अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को जिताने वाले पैट कमिंस भी इस टीम का हिस्सा हैं. 

 

मिचेल मार्श ने क्या कहा ?


ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान होने और उसकी कप्तानी हासिल करने के बाद मिचेल मार्श ने कहा,

 

अपने देश के लिए खेलना बहुत बड़ा सौभाग्य है और अब विश्व कप में टीम का नेतृत्व करना और भी बड़ा सम्मान है. मैं हमारे खिलाड़ियों और स्टाफ में इतने अच्छे लोगों का समूह पाकर बेहद आभारी हूं. हमें हाल के दिनों में कुछ मजबूत सफलताएं मिली हैं और मुझे उम्मीद है कि व्यापक रूप से खुले टूर्नामेंट में भी यह जारी रहेगी.मैं हमारे खिलाड़ियों और स्टाफ में इतने अच्छे लोगों का समूह पाकर बेहद आभारी हूं. हमें हाल के दिनों में कुछ मजबूत सफलताएं मिली हैं और मुझे उम्मीद है कि व्यापक रूप से खुले टूर्नामेंट में भी यह जारी रहेगी. 

 

 

 


233 की स्ट्राइक रेट से भी जगह नहीं बना सके जैक फ्रेजर 


साल 2007 से खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी तक एक बार साल 2021 में खिताब को अपने नाम कर चुकी है. जिसके चलते मिचेल मार्श की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ये कारनामा दोबारा करना चाहेगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए 67 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1094 रन बनाने वाले स्टीव स्मिथ को मौका नहीं मिला, जबकि आईपीएल 2024 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग में ताबड़तोड़ पारियां खेलने वाले जैक फ्रेजरमैकगर्क भी टीम में जगह नहीं बना सके. जैक फ्रेजर दिल्ली कैपिटल्स के लिए अभी तक 6 मैचों में 233 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 259 रन बना चुके हैं, जिमसें 84 रनों की पारी उनकी सर्वोच्च है. 

 

ऑस्ट्रेलियाई टीम :- मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम ज़म्पा.

 

ये भी पढ़ें :- 

रिंकू सिंह को न चुने जाने पर भड़का टीम इंडिया का दिग्गज, कहा-IPL आया तो सब जाग गए, पूरे साल प्लानिंग कुछ और रहती है लेकिन जब...
हार्दिक पंड्या ने IPL 2024 में हार की हताशा के बीच इस खिलाड़ी की कर दी तारीफ, कहा- वह भारत के लिए कई साल खेलेगा

'हार्दिक पंड्या नहीं होंगे तो क्या भारत को ऑलराउंडर नहीं मिलेंगे, बिल्कुल मिलेंगे', सेलेक्शन पर भड़का टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share