राहुल द्रविड़ ने कोच के रूप में अपने आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट में भारत को वर्ल्ड चैंपियन बना दिया. वे 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद मुख्य कोच बने थे और 2024 में चैंपियन बनकर टीम इंडिया से साथ सफर समाप्त किया. उनका कार्यकाल 2023 वर्ल्ड कप के साथ खत्म हो रहा था लेकिन बीसीसीआई ने इसे टी20 वर्ल्ड कप तक बढ़ा दिया. भारतीय टीम के लिए यह कदम फायदेमंद साबित हुआ. टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में साउथ अफ्रीका पर जीत के बाद राहुल द्रविड़ अपने इमोशंस को रोक नहीं पाए. उन्होंने पूरे जोश से जश्न मनाया. फिर जब ट्रॉफी उठाने का मौका आया तब भी इस शांत सी छवि वाले इस दिग्गज ने खुलकर जश्न मनाया. उन्होंने मन का गुब्बार निकाला और दिल से खुशी मनाई.
ADVERTISEMENT
टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के बाद द्रविड़ ने अपनी शांत छवि को तोड़ते हुए इंदिरानगर का गुंडा वाली तस्वीर पेश की. कुछ साल पहले एक विज्ञापन में वे गुस्सैल अंदाज में दिखे थे. इसके जरिए द्रविड़ इंदिरानगर के गुंडे के तौर पर मशहूर हो गए थे. टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद उन्होंने यही अंदाज अपनाया. द्रविड़ ने भारत की आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म कराया. इससे पहले टीम इंडिया ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के तौर पर आखिरी आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. द्रविड़ के कार्यकाल में भारत ने कुल तीन आईसीसी ट्रॉफी फाइऩल खेले.
द्रविड़ के लिए कैरेबियाई धरती पर टी20 वर्ल्ड कप जीतना काफी दिलचस्प रहा. 2007 में जब वे टीम इंडिया के कप्तान थे तब वर्ल्ड कप में भारत पहले ही दौर से बाहर हो गया था. यह भारतीय क्रिकेट के सबसे बुरे दौर में से था. अब कैरेबियाई धरती पर भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीतकर बरसों का सूखा खत्म किया. द्रविड़ की कोचिंग में भारत ने 2018 में अंडर 19 वर्ल्ड कप भी जीता है. उन्होंने कोच के तौर पर रवि शास्त्री की जगह ली थी.
ये भी पढ़ें
T20 WC Final, IND vs SA : टीम इंडिया के चैंपियन बनते ही मैदान में रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या के निकले आंसू, Video हुआ वायरल
विराट कोहली ने छोड़ा टी20 क्रिकेट, वर्ल्ड कप जीतते ही किया धमाका
ADVERTISEMENT