विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ इस फॉर्मेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. बारबाडोस में खिताब पर कब्जा जमाने का बाद विराट ने सभी के सामने इस फैसले का ऐलान किया. विराट ने भारी आवाज में कहा कि वो अब ये फॉर्मेट छोड़ रहे हैं और ये उनका आखिरी मैच था. विराट ने टी20 वर्ल्ड कप के करियर में 125 मैच खेले और इस दौरान उन्होंने 48.69 की औसत, 137.04 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 4188 रन बनाए.
ADVERTISEMENT
विराट के लिए फ्लॉप रहा टूर्नामेंट
साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप विराट कोहली के लिए किसी बुरे सपने जैसा रहा. कोहली पूरे टूर्नामेंट में फेल रहे लेकिन फाइनल में इस बल्लेबाज ने 59 गेंद पर 76 रन की पारी खेल कमाल कर दिया और टीम को जीत दिला दी. विराट कोहली ये पारी ऐसे समय में आई जब टीम इंडिया के टॉप 3 बल्लेबाज पावरप्ले में पवेलियन लौट चुके थे. इस पारी के दम पर भारत ने 7 विकेट गंवा कुल 176 रन ठोके. भारत ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा किया है. कोहली के अलावा रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है.
इस बीच टीम के लिए सबसे उदास करने वाली खबर यही है कि अब हम टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ को नहीं देख पाएंगे. द्रविड़ का ये आखिरी टूर्नामेंट था और उन्होंने कोचिंग को अब अलविदा कह दिया है. ऐसे में बीसीसीआई जल्द ही राहुल द्रविड़ के रिप्लेसमेंट और टीम के नए कोच का ऐलान कर सकती है. इसमें गौतम गंभीर का नाम सबसे आगे है और कहा जा रहा है कि वही टीम इंडिया के नए कोच बनेंगे.
द्रविड़ का स्पेशल मैसेज
राहुल द्रविड़ ने जैसे ही टीम को अलविदा कहा उन्होंने विराट कोहली को एक स्पेशल मैसेज दिया. ड्रेसिंग रूम के भीतर द्रविड़ दोनों ने एक दूसरे सं बातचीत की. ऐसे में उन्होंने कहा कि तीन व्हाइट बॉल टिक हो चुके हैं बस एक एक रेड करना है. टिक कर देना उसे भी. ये वीडियो अब काफी ज्यादा वायरल हो रही है.
बता दें कि कोहली ने सीनियर लेवल पर तीन आईसीसी खिताब जीते हैं. इसमें 2011 वर्ल्ड कप, 2013 चैंपियंस ट्रॉफी और 2024 टी20 वर्ल्ड कप शामिल है. ऐसे में एक टाइटल जो कोहली के कैबिनेट से मिसिंग है वो है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप. विराट इस ट्रॉफी के करीब दो बार आ चुके हैं. लेकिन 2021 के फाइनल में न्यूजीलैंड ने हराया और 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT