रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनते ही निकाली 11 साल की भड़ास, मैदान पर गुस्से में की यह हरकत, देखिए Video

रोहित शर्मा 2007 में भारतीय क्रिकेट टीम में आए थे. टी20 वर्ल्ड कप के जरिए उन्होंने इंटरनेशनल डेब्यू किया था और तब बतौर खिलाड़ी टूर्नामेंट जीता था.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

रोहित शर्मा ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताया.

रोहित शर्मा ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताया.

Story Highlights:

रोहित शर्मा 2022 में भारत के स्थायी कप्तान बने थे.

रोहित शर्मा आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान हैं.

रोहित शर्मा, भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने वाले कप्तान. ऐसा खिलाड़ी जिसके नेतृत्व में टीम इंडिया ने लगातार तीन फॉर्मेट के तीन फाइनल में जगह बनाई और 11 साल बाद खिताब जीता. टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में साउथ अफ्रीका पर सात रन से जीत के साथ उन्होंने गहरी राहत की सांस ली. जैसे ही आखिरी गेंद फेंकी गई वे मैदान पर ही लेट गए और कुछ देर तक सिर नीचे किए रहे. बाद में मन में छुपे हुए दर्द और निराशा और मैदान पर चार बार जोर से मारा. इस दौरान उनकी आंखें भी नम हो गई. उनकी कप्तानी में भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने दोनों बार सपना तोड़ दिया. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफाइनल में हार झेलनी पड़ी.

 

रोहित शर्मा जैसे ही टी20 वर्ल्ड कप फाइनल पूरा हुआ वैसे ही जमीन पर लेट गए. बाद में उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. उन्होंने विराट कोहली को गले लगाया. दोनों दिग्गज इस दौरान इमोशनल थे. कोहली टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के प्लेयर ऑफ दी मैच रहे. उन्होंने 76 रन की पारी खेली. बाद में उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान भी कर दिया. उन्होंने कहा कि यह सही समय है. रोहित ने बाद में कहा कि फाइनल की वजह से वे रात में सो नहीं पाए थे. लेकिन टीम के सभी खिलाड़ियों ने जबरदस्त काम किया. 

 

रोहित शर्मा आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान हैं. उनसे पहले कपिल देव ने 1983 वर्ल्ड कप और महेंद्र सिंह धोनी ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.

 

 

रोहित शर्मा ने दूसरी बार जीता टी20 वर्ल्ड कप

 

रोहित शर्मा 2007 में टीम इंडिया में आए थे. टी20 वर्ल्ड कप के जरिए उन्होंने इंटरनेशनल डेब्यू किया था और तब बतौर खिलाड़ी टूर्नामेंट जीता था. अब 17 साल बाद कप्तान के तौर पर ट्रॉफी जीती. वे अपने करियर के ढलान पर हैं और जल्द ही संन्यास की तरफ जा सकते हैं. लेकिन इससे पहले उन्होंने भारत को 13 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बना दिया. 

 

ये भी पढे़ं

T20 WC Final, IND vs SA : टीम इंडिया के चैंपियन बनते ही मैदान में रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या के निकले आंसू, Video हुआ वायरल
विराट कोहली ने छोड़ा टी20 क्रिकेट, वर्ल्ड कप जीतते ही किया धमाका

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share