टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में नई टी20 वर्ल्ड चैंपियन बन गई. भारत की ये ऐतिहासिक जीत रोहित की शानदार कप्तानी के बिना संभव नहीं थी. इस जीत के असली हीरो फाइनल के प्लेयर ऑफ द मैच विराट कोहली, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या समेत पूरी टीम रही, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता, मगर हेड कोच राहुल द्रविड़ के बिना देश का ये सपना पूरा नहीं हो पाता. जिनका कार्यकाल इस जीत के साथ ही खत्म हो गया.
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में द्रविड़ का कार्यकाल तो वनडे वर्ल्ड कप के साथ ही खत्म हो गया था, मगर फिर बाद में उनके करार को टी20 वर्ल्ड कप तक बढ़ा दिया गया. द्रविड़ ने भी जाते-जाते अपने कोचिंग करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. दरअसल वनडे वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद द्रविड़ अपना कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाना चाहते थे, फिर कैसे उनका इरादा बदला?
रोहित को कोशिश के बाद द्रविड़ ने बदला इरादा
बीसीसीआई ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में द्रविड़ की स्पीच का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो रोहित का शुक्रिया अदा करते हुए नजर आए. उन्होंने इस दौरान बताया कि कैसे उनका इरादा बदला. दरअसल रोहित शर्मा की दखलअंदाजी के कारण द्रविड़ का इरादा बदला था. उनकी दखलअंदाजी नहीं होती तो वर्ल्ड कप में द्रविड़ की गाइडेंस नहीं मिलती. रोहित के कारण ही वो कोच पद पर बने रहे. रोहित ने उनसे फोन पर बात की थी. द्रविड़ ने कहा-
रोहित नवंबर में उस फोन कॉल के लिए धन्यवाद, मुझे रुकने के लिए कहा.
रोहित ने द्रविड़ को टीम इंडिया के साथ रुकने के लिए मनाया था. जिसके बाद वो टी20 वर्ल्ड कप तक टीम के साथ रहे.
ये भी पढ़ें-