रोहित शर्मा ने IPL प्रदर्शन के जरिए वर्ल्ड कप टीम बनाने वालों को लताड़ा, बोले- वहां कोई भी आकर शतक लगाता है...

रोहित शर्मा और अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम इंडिया के सेलेक्शन की अंदरुनी बातें बताईं. जानिए दोनों ने क्या कहा.

Profile

Shakti Shekhawat

रोहित शर्मा दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी करेंगे.

रोहित शर्मा दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी करेंगे.

Highlights:

रोहित शर्मा ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप की 70-80 फीसदी टीम इंडिया पहले से तैयार थी.

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खेलेगा.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर टीम इंडिया में खिलाड़ियों को चुनने की पैरवी करने वालों का सीधे निशाने पर लिया. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम सेलेक्शन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में खरे शब्दों में कहा कि आईपीएल में हर दिन खेल बदल जाता है. टीम बनाने के काम तो इससे पहले ही शुरू हो जाता है. रोहित ने बताया कि जून में होने वाले टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के 70 से 80 फीसदी खिलाड़ी पहले ही तय हो गए थे. कुछ स्लॉट बचे थे जिनके दावेदारों को आईपीएल में देखा गया.

 

रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कहा कि एक टूर्नामेंट में प्रदर्शन को टीम में चुने जाने का आधार नहीं माना जा सकता है. टीम संयोजन इससे तय नहीं होता है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने भी कप्तान के बयान पर सहमति दी. रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

 

आप अपने दिमाग में प्लेइंग इलेवन बनाने लगते हैं और इसको लेकर काम करते हैं. काफी सारी तैयारी और बातें होती हैं और आईपीएल के दौरान बहुत से खिलाड़ी खेल रहे होते हैं. उनमें से कुछ काफी समय से खेल रहे होते हैं. आईपीएल से पहले ही आखिरी 15 खिलाड़ियों के लिए बात शुरू हो जाती है. आईपीएल के दौरान हमें कुछ स्पॉट देखने होते हैं. आईपीएल में हर दिन प्रदर्शन बदल जाता है. कोई भी आएगा और शतक बनाएगा या पांच विकेट लेगा. आईपीएल के पहले से हमें अपनी स्क्वॉड के 70-80 फीसदी खिलाड़ी पता थे.

 

अगरकर ने आईपीएल परफॉर्मेंस पर क्या कहा

 

अगरकर ने इस मसले पर कहा कि सेलेक्शन कमिटी और रोहित को स्पष्ट था कि उन्हें क्या चाहिए और आईपीएल में व्यक्तिगत प्रदर्शन ज्यादा मायने नहीं रखता है. उन्होंने कहा,

 

पिछले कुछ महीनों में हमने बातें की थीं. इसलिए अंदाजा था कि हमें क्या चाहिए था. निश्चित रूप से आईपीएल के दौरान कुछ जबरदस्त प्रदर्शन होता है जिससे आपको खिलाड़ियों की फिटनेस का पता चलता है. लेकिन अगर आप तीन-चार सप्ताह के खेल में बहने लगेंगे तब आपकी सोच में दिक्कत होती है. हमें पता था कि क्या चाहिए. निश्चित रूप से अच्छा प्रदर्शन ध्यान में रहता है और आगे चलकर वह काम आता है. 
 

 

ये भी पढ़ें

रोहित शर्मा का खुला ऐलान, कहा- हार्दिक पंड्या को भारत की टी20 टीम का कप्तान इसलिए बनाया गया था क्योंकि...
रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में करेंगे गेंदबाजी? टीम में नहीं है एक भी ऑफ स्पिनर, हिटमैन का जवाब सुन लोटपोट हो गए पत्रकार, VIDEO
टीम इंडिया के ऐलान के बाद रोहित शर्मा से मिले रिंकू सिंह, अलग जाकर की बात, KKR के बोच बोले- वह फॉर्म में तो था...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share