भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया को जोरदार शुरुआत दी. उन्होंने पहले ही ओवर में छक्का जड़ा और इसके जरिए करिश्मा कर दिया. रोहित शर्मा पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में पारी के पहले ही ओवर में शाहीन अफरीदी को सिक्स लगाया है. न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले से पहले शाहीन ने 67 टी20 इंटरनेशनल खेले और इनमें से किसी में उन्होंने पहले ओवर में सिक्स नहीं दिया था. दिलचस्प बात है कि रोहित वनडे क्रिकेट में भी शाहीन को पहले ही ओवर में छक्का लगाने वाले बल्लेबाज हैं. यह कमाल उन्होंने एशिया कप 2023 के सुपर-4 के मुकाबले में किया था.
ADVERTISEMENT
IND vs PAK T20 World Cup 2024 Scorecard
रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप में शाहीन की तीसरी गेंद पर सिक्स लगाया. गेंद पैरों पर मिली थी जिसे उन्होंने मिडविकेट के ऊपर से छह रन के लिए भेज दिया. इसके बाद की अगली तीन गेंद पर कोई रन नहीं बना. आखिरी गेंद पर उनके खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील हुई लेकिन बॉल बल्ले का किनारा लेकर गई थी जिससे वे बच गए. रोहित ने एशिया कप 2023 में शाहीन को पहले ओवर की आखिरी गेंद पर सिक्स लगाया था. तब भारत ने मैच जीता था.
शाहीन ने ही किया रोहित को आउट
रोहित बाद में शाहीन का ही शिकार बने. पहले ओवर के बाद बारिश के चलते मैच रुका और जब दोबारा शुरू हुआ तो शाहीन के दूसरे ओवर में भारतीय कप्तान आउट हो गए. वे पहले ओवर जैसा शॉट खेलकर छक्का लगाने की कोशिश में लपके गए. हारिस रऊफ ने उनका कैच पकड़ा. रोहित 12 गेंद में एक चौके व एक छक्के से 13 रन बनाने के बाद आउट हुए. उनका विकेट 19 रन के कुल स्कोर पर गिरा. इससे पहले विराट कोहली भी नाकाम रहे और नसीम शाह की गेंद पर पॉइंट पर लपके गए. उन्होंने एक चौके से चार रन बनाए.
ये भी पढ़ें
T20 World Cup 2024, IND vs PAK :भारत-पाकिस्तान का मैच बारिश के चलते अगर रद्द हुआ तो क्या होगा? रिजर्व डे के प्लान सहित यहां जानिए सब कुछ
क्रिस गेल अमेरिका में बने भारत-पाकिस्तान की दोस्ती के आइकन, दोनों देशों के झंडों का पहना ब्लेजर, कोहली-रोहित और बाबर से लिए ऑटोग्राफ, देखिए Video