IND vs SA Final : बुमराह के आगे नतमस्तक हुए रोहित शर्मा, कहा- उसे शब्दों में कैसे बयां कंरू, पता नहीं कैसे कर लेता है

टी20 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में एक समय भारत के हाथ से मुकाबला निकलता हुआ नजर आ रहा था, मगर जसप्रीत बुमराह के एक ओवर ने मैच का पासा पलट दिया. 

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

वर्ल्‍ड चैंपियन बनने के बाद बुमराह के साथ रोहित शर्मा

वर्ल्‍ड चैंपियन बनने के बाद बुमराह के साथ रोहित शर्मा

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह के एक ओवर में पलटा मैच

बुमराह ने चार ओवर में 20 रन पर लिए दो विकेट

टीम इंडिया टी20 क्रिकेट की नई वर्ल्‍ड चैंपियन गई है. साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में हराकर रोहित शर्मा की सेना ने इतिहास रच दिया. टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद रोहित जसप्रीत बुमराह के आगे नतमस्‍त‍क हो गए. उन्‍होंने बुमराह  की जमकर तारीफ की. भारत ने साउथ अफ्रीका को 177 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 8 विकेट पर 169 रन ही बना पाई. एक समय इस फाइनल में साउथ अफ्रीका की जीत नजर आ रही थी. 

 

17 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका को 18 गेंदों पर महज 22 रन की जरूरत थी. डेविड मिलर और मार्को यानसन क्रीज पर टिके थे. भारत के हाथ से मुकाबला लगभग निकलता हुआ नजर आने लगा थे, मगर इसके बाद अटैक‍ पर बुमराह आए. इस ओवर में उन्‍होंने यानसन का शिकार किया और महज दो रन ही दिए. बुमराह के इस ओवर ने मैच का पासा ही पलट दिया. उनके ओवर में काफी बड़ा अंतर पैदा कर दिया. उनके ओवर के बाद साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 12  गेंदों पर 20 रन की जरूरत थी. 

 

बुमराह के ओवर ने पलटा पासा

 

भारत की जीत नजर आने लगी थी. इसके बाद अर्शदीप और हार्दिक पंड्या ने आखिरी दो ओवर में कमाल की गेंदबाजी करके स्‍कोर डिफेंड कर लिया. पंड्या ने आखिरी ओवर में दो विकेट लेने के साथ ही महज सात रन दिए. बुमराह के उस एक ओवर ने पूरे मैच का पासा ही पलट दिया. बुमराह की तारीफ करते हुए रोहित ने कहा- 

 

जसप्रीत, मैं समझता हूं कि आप लोग इसे शब्दों में बयां करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मुझे नहीं पता कि वो ये कैसे कर लेता है, ये सिर्फ मास्टरक्लास है. वो अपनी स्किल्‍स का समर्थन करता है जो काफी अधिक है और एक आत्मविश्वासी लड़का है.


रोहित शर्मा ने जीत के बाद कहा कि सभी ने बहुत कड़ी मेहनत की. सभी ने व्यक्तिगत और बतौर टीम बहुत मेहनत की. यहां तक पहुंचने और इस मैच को जीतने के लिए पर्दे के पीछे बहुत कुछ हुआ. उनका कहना है पिछले 3-4 साल में टीम जो कुछ भी झेल रहे हैं, उसे बता पाना बहुत कठिन है. बुमराह ने चार ओवर में 20 रन पर दो विकेट लिए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्‍यास पर हार्दिक पंड्या का पहला रिएक्‍शन, कहा- 2026 में काफी समय है, हम उन्‍हें इससे अच्‍छा फेयरवेल...

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को T20 World Cup 2024 चैंपियन बनाने के बाद खाई मिट्टी, देखें वर्ल्‍ड चैंपियन कप्‍तान का सबसे इमोशनल Video

Virat Kohli Crying: टी20 वर्ल्‍ड कप जीतते ही रोने लगे विराट कोहली, पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा के साथ Video कॉल पर बात करते हुए इमोश

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share