आईपीएल 2024 अपने आखिरी पड़ाव पर है. इसके बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या समेत कई बड़े खिलाड़ी अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बिजी हो जाएंगे. जिन प्लेयर्स की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई है, वो 25 मई को ही न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो जाएंगे. वर्ल्ड कप टीम में आईपीएल में इस सीजन अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिवम दुबे जैसे कुछ चेहरों को भी मौका मिला है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान पिछले महीने किया गया था.
ADVERTISEMENT
माना जा रहा था कि आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर वर्ल्ड कप स्क्वॉड का चयन किया गया है, मगर अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम चयन को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उनका कहना है कि वर्ल्ड कप की आधी से ज्यादा टीम आईपीएल से पहले ही तय हो गई थी. उनका कहना है कि आईपीएल के प्रदर्शन पर ज्यादा फोकस नहीं किया गया था. उन्होंने कहा-
आईपीएल में प्रदर्शन में उतार चढ़ाव आते रहते हैं. हमने उस पर ज्यादा फोकस नहीं किया. आईपीएल के इस सत्र से पहले ही वर्ल्ड कप टीम के 70 प्रतिशत खिलाड़ियों को अपनी भूमिका का पता था.
रोहित की अगुआई में टीम इंडिया पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज करेगी. इससे बाद नौ जून को भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज
मुकाबला खेला जाएगा.
टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
रिजर्व प्लेयर्स - शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT