भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूयॉर्क स्टेडियम की पिच को खेल के लिहाज से मुश्किल माना. उन्होंने कहा कि यहां पर खेलना आसान नहीं था. भारत ने ग्रुप ए के अपने चार में से तीन मुकाबले न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी स्टेडियम में खेले. तीनों में ही रन बनाना बहुत मुश्किल रहा और गेंदबाजों की तूती बोली. पाकिस्तान और अमेरिका से उसे करीबी मुकाबले में जीत मिली. इन मुकाबलों में भारतीय बल्लेबाजों के पसीने छूट गए हालांकि बॉलर्स के कमाल से भारत ने तीनों मैच जीते. अब उसका आखिरी ग्रुप मैच फ्लोरिडा में है.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा ने न्यूयॉर्क में मैच पूरे होने के बाद राहत की सांस ली. यहां पर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले खेलते हुए 119 रन बनाए. टीम 19 ओवर में ही सिमट गई. लेकिन उसके बॉलर्स ने पाकिस्तान को 113 के स्कोर पर ही रोक दिया. इसके बाद अमेरिका के खिलाफ 111 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए उसे 18.2 ओवर बैटिंग करनी पड़ी. रोहित ने इस मैच के बाद कहा,
यहां खेलना आसान नहीं था, कोई भी मैच जीत सकता था. आखिर तक टिके रहना पड़ा और जितना संभव हुआ उतना खेल को आखिर तक ले जाना पड़ा. सूर्यकुमार यादव ने दिखाया कि उसका खेल अलग है और अनुभवी खिलाड़ियों से आप यही उम्मीद करते हैं. शिवम दुबे के साथ पार्टनरशिप अहम थी.
रोहित ने भारतीय ब़ॉलर्स पर क्या कहा
रोहित ने सुपर-8 में जगह बनाने पर कहा कि यह राहत की बात है. उन्होंने कहा कि टीम को पता था कि यह लक्ष्य हासिल करना मुश्किल काम है. लेकिन इसे हासिल करने का क्रेडिट उनकी टीम को जाना चाहिए. सूर्या और दुबे ने बढ़िया काम किया. रोहित ने कहा,
हमें पता था कि हमारे गेंदबाजों को आगे आना होगा क्योंकि इस पिच पर स्कोर करना मुश्किल है. अर्शदीप सिंह ने जबरदस्त तरीके से आगाज किया. हम विकल्प चाहते थे. जब भी मौका मिले तो हमें उनका इस्तेमाल करना चाहिए. इसी वजह से दुबे से बॉलिंग कराई.
भारतीय कप्तान ने अमेरिकी टीम को भी सराहा और कहा कि उनके बहुत सारे खिलाड़ी साथ में खेले हुए हैं. उन्हें आगे बढ़ते देखना अच्छा है. उन्हें मेजर लीग क्रिकेट में भी देखा था. वे कड़ी मेहनत कर रहे हैं और छाप छोड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें
IND vs USA मैच के साथ ही टूट जाएगा 248 करोड़ रुपये के खर्चे से बना स्टेडियम, जानिए ICC क्यों करेगा ऐसा
IND vs USA: भारतीय टीम को अंपायर्स ने अमेरिका के खिलाफ क्यों दिए पांच पेनल्टी रन?
Pakistan Scenario : भारत की जीत और अमेरिका की हार के बाद पाकिस्तान के सुपर-आठ में जाने की राह हुई आसान, जानिए क्या है नए समीकरण?
ADVERTISEMENT