भारत को टी20 वर्ल्ड चैंपियन बने करीब पांच दिन हो चुके हैं, मगर भारतीय फैंस का अभी भी अपने वर्ल्ड चैंपियंस का इंतजार बरकरार है. टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद से ही बारबाडोस में फंसी हुई है. तूफान के कारण टीम वहां से नहीं निकल पाई और होटल के अंदर ही रहने को मजबूर हो गई. हरिकेन बेरिल के चलते बारबाडोस के एयरपोर्ट को भी बंद कर दिया गया था और सभी को घर में रहने के लिए कहा गया.
ADVERTISEMENT
हालांकि अब बारबाडोस में तूफान थोड़ा धीमा हुआ है, जिसके बाद एयरपोर्ट खुल गए हैं. बीसीसीआई ने टीम इंडिया, सपोर्ट स्टाफ और भारतीय मीडियाकर्मियों को वहां से निकालने के लिए चार्टर प्लेन की व्यवस्था की. हालांकि पहले टीम को भारतीय समय के अनुसार बुधवार की सुबह साढ़े तीन बजे निकलना था और टीम शाम छह बजे दिल्ली पहुंचती, मगर फ्लाइट में देरी की वजह से फैंस का इंतजार और ज्यादा बढ़ गया. फ्लाइट में करीब 5 से 6 घंटे की देरी के कारण जो टीम पहले बुधवार सुबह साढ़े तीन बजे निकलने वाली थी, वो अब दोपहर दो बजे के करीब उड़ान भरेगी और करीब 16 घंटे के सफर के बाद गुरुवार सुबह 6 बजे के करीब वर्ल्ड चैंपियंस दिल्ली पहुंचेंगे.
बारबाडोस से सीधे दिल्ली
टीम ने भारतीय समयानुसार सुबह 11.30 बजे चेक इन की सारी प्रकिया पूरी कर ली. टीम इंडिया बारबाडोस से सीधे दिल्ली पहुंचेगी, जबकि पहले के शेड्यूल के अनुसार टीम बारबाडोस से न्यूयॉर्क जाती और फिर वहां से दुबई के रास्ते भारत पहुंचती, जिसमें तूफान के कारण कुछ और दिन भी लग सकते थे. ऐसे में बोर्ड ने टीम को वहां से निकालने के लिए चार्टर फ्लाइट की व्यवस्था की.
ये भी पढ़ें