टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी ने अपने वर्ल्ड कप विजेता हसबैंड के लिए स्पेशल पोस्ट लिखा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी खिताब जीतने का 11 साल का सूखा खत्म कर दिया और टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम ने 7 रन से जीत हासिल की. भारतीय टीम ने न सिर्फ जीत हासिल की बल्कि पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया को हार नहीं मिली. इसके अलावा कप्तान दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे.
ADVERTISEMENT
ऐसे में जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने अपनी रिटायरमेंट का ऐलान कर सभी को चौंका दिया. रोहित के अलावा विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने भी ऐलान कर दिया है कि तीनों अब से इस फॉर्मेट का हिस्सा नहीं बनेंगे. इस बीच रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने कप्तान के लिए बेहद इमोशनल पोस्ट डाला है. रितिका ने इंस्टाग्राम पर रोहित की फोटो के साथ कैप्शन लिखा है.
रितिका का इमोशनल पोस्ट
रितिका ने कहा कि, रो, मैं जानती हूं कि यह तुम्हारे लिए क्या मायने रखता है. यह फॉर्मेट, यह कप, ये लोग, यह यात्रा और वह सब पाने की पूरी प्रक्रिया जिसका तुमने हमेशा सपना देखा है. मैं जानती हूं कि पिछले कुछ महीने तुम्हारे लिए कितने कठिन रहे हैं. मैं जानती हूं कि इसने तुम्हारे दिल, दिमाग और शरीर पर कितना असर डाला है, लेकिन तुम्हें अपना सपना पूरा करते देखना अविश्वसनीय रूप से भावनात्मक और प्रेरणादायक था."
"आपकी पत्नी के रूप में, मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि आपने क्या हासिल किया है और इस खेल और इसे पसंद करने वाले लोगों पर आपका क्या प्रभाव पड़ा है; लेकिन एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जो अपने खेल से प्यार करता है, मुझे यह देखकर दुख होता है कि आप इसका कोई हिस्सा पीछे छोड़ रहे हैं. मुझे पता है कि आपने इस टीम के लिए सबसे अच्छा सोचा है, इस बारे में लंबे समय तक और बहुत सोचा है, लेकिन इससे आपको इसका वह हिस्सा पीछे छोड़ते हुए देखना आसान नहीं होता. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और मुझे आपको अपना कहने पर बहुत गर्व है!"
रोहित ने संन्यास के बारे में क्या कहा?
रोहित ने कहा कि यह उनके लिए इस फॉर्मेट को छोड़ने का सबसे अच्छा समय था और उन्होंने कहा कि वह हमेशा से टी20 विश्व कप जीतना चाहते थे. "वह मेरा आखिरी मैच भी था. ईमानदारी से कहूं तो जब से मैंने इस फॉर्मेट को खेलना शुरू किया है, तब से मैंने इसका लुत्फ उठाया है. इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता. मैंने इसके हर पल का लुत्फ उठाया है. मैंने भारत के लिए अपने करियर की शुरुआत इसी फॉर्मेट से की थी. मैं यही करना चाहता था. कप जीतना और अलविदा कहना.''
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT