IND vs SA Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है. इस मैच में दोनों टीमें बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खिताब को अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेंगी. बारबाडोस की पिच इस वर्ल्ड कप में अभी तक तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रही है. यहां पर टूर्नामेंट के 8 मुकाबलों में तेज गेंदबाजों ने 20.22 की औसत के साथ 59 विकेट हासिल किए हैं. अब इस बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने भारतीय बॉलिंग को लेकर अपनी बात रखी है. मांजरेकर का मानना है कि इस मैच में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल तो अपने चार ओवर फेंकेंगे, लेकिन रवींद्र जडेजा के ऊपर भरोसा नहीं किया जा सकता.
ADVERTISEMENT
मांजरेकर को जडेजा पर भरोसा नहीं
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल से पहले पूर्व भारतीय ओपनर संजय मांजरेकर ने कप्तान रोहित शर्मा को गेंदबाजी पर एक खास मैसेज दिया है. संजय मांजरेकर का मानना है कि फाइनल की फाइट में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल तो अपने चार ओवर फेंक लेंगे. लेकिन स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के ऊपर आप भरोसा नहीं कर सकते. ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि,
मेरा मानना है कि अगर पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छी हो जाती है, तो जडेजा को चार ओवर देना मुश्किल होगा. भारत को हार्दिक पंड्या की ओर रुख करना होगा. हार्दिक चार ओवर कर रहे हैं, अर्शदीप सिंह भी अपनी निरंतरता के साथ तालमेल बिठा रहे हैं. सपाट पिच पर सीम बॉलिंग थोड़ा दबाव में आ जाती है. अक्षर पटेल और कुलदीप यादव चार ओवर करेंगे, लेकिन आप जडेजा पर भरोसा नहीं कर सकते. हार्दिक पंड्या को मौके के मुताबिक प्रदर्शन करना होगा, शिवम दुबे को एक या दो ओवर गेंदबाजी करनी पड़ सकती है.
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. गेंद और बल्ले दोनों के साथ जडेजा ने निराश किया है. 7 मैचों में जडेजा के बल्ले से 16.50 की औसत के साथ 33 रन आए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 165 का रहा है. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने इस दौरान सिर्फ एक विकेट हासिल किया है. यही वजह है कि फाइनल से पहले संजय मांजरेकर जडेजा की गेंदबाजी को लेकर चिंता में हैं.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT