टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी. इस जीत के साथ वह फाइनल में पहुंच गए हैं. सेमीफाइनल में उन्होंने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 56 रन ही बनाए थे. जवाब में अफ्रीकी टीम ने एक विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब साउथ अफ्रीकी टीम ने फाइनल में जगह बनाई. एडेन मार्करम अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने वाले पहले साउथ अफ्रीकी कप्तान बन गए हैं. इस बार पहले ग्रुप स्टेज के सभी 4 और फिर सुपर-8 के 3 मुकाबले जीतकर साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. तो चलिए आपको टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में साउथ अफ्रीका के सफर के बारे में बताते हैं.
ADVERTISEMENT
टी20 वर्ल्ड कप 2007: पहले टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीकी टीम ग्रीम स्मिथ की कप्तानी में सुपर-8 राउंड तक ही पहुंच सकी थी. ग्रुप स्टेज में सभी मैच जीतने के बाद वह सुपर-8 में 3 में से 1 मैच हारकर रनरेट के आधार पर बाहर हो गए थे.
टी20 वर्ल्ड कप 2009: दूसरे एडिशन में साउथ अफ्रीका ने ग्रीम स्मिथ की ही कप्तानी में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया. जहां पर उसे पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
टी20 वर्ल्ड कप 2010: यह लगातार तीसरा और आखिरी मौका था जब अफ्रीकी टीम इस टूर्नामेंट में ग्रीम स्मिथ की कप्तानी में उतरी थी. इस बार वह सुपर-8 में अपने ग्रुप में 3 मैच के दौरान सिर्फ एक जीत के साथ सबसे नीचे रहे. यहां से उनका सफर आगे नहीं बढ़ सका.
टी20 वर्ल्ड कप 2012: चौथे एडिशन में टीम की कमान एबी डी विलियर्स के हाथ में थी. हालांकि उनके नजीते नहीं बदले. एक बार फिर से अफ्रीकी टीम सुपर-8 राउंड में सबसे नीचे रही और उनका सफर वहीं पर खत्म हो गया.
टी20 वर्ल्ड कप 2014: फाफ डुप्लेसी की कप्तानी में साउथ अफ्रीकी टीम सुपर-10 राउंड में दूसरे स्थान पर रही. यहां से उसे दूसरी बार सेमीफाइनल का टिकट मिला. लेकिन सेमीफाइनल में उन्हें टीम इंडिया के हाथों हारकर बाहर होना पड़ा.
टी20 वर्ल्ड कप 2016: साल 2016 में अफ्रीकी टीम फाफ डुप्लेसी की कप्तानी में दूसरी बार इस टूर्नामेंट में उतरी. लेकिन इस बार उनका सफर सुपर-10 राउंड में 4 में से 2 मैच हारने के बाद खत्म हो गया.
टी20 वर्ल्ड कप 2021: टूर्नामेंट के 7वें एडिशन में टीम की कमान टेम्बा बावुमा को मिली. लेकिन इस बार भी टीम के हालात कुछ खास अच्छे नहीं रहे. वह सुपर-12 राउंड में 5 मैच में 4 जीतने के बाद कम रनरेट के कारण तीसरे स्थान पर रहे. जिसके बाद उनका सफर यहीं पर खत्म हो गया.
टी20 वर्ल्ड कप 2022: टूर्नामेंट के 9वें एडिशन में एक बार फिर से टीम की कमान टेम्बा बावुमा के हाथों में थी. जहां पर ऑस्ट्रेलिया में उनका सफर सुपर-12 राउंड में ही खत्म हो गया. 5 मैच में सिर्फ 2 जीत के बाद वह तीसरे स्थान पर रहे.
ये भी पढ़ें :-
भारत-पाकिस्तान मैच फिक्स करने पर बरसा इंग्लैंड का पूर्व खिलाड़ी, ICC को कोसते हुए जमकर सुनाई खरी-खोटी