Suresh Raina Charity : भारत के पूर्व बायें हाथ के धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना पहचान के मोहताज नहीं हैं. रैना जब टीम इंडिया से खेलते थे तो हर फैंस की जुबां पर एक ही डायलॉग होता था कि चिंता किस बात की रैना है ना. सुरेश रैना ना सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया हिस्सा थे. बल्कि धोनी के साथ मिलकर उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 4 बार आईपीएल ट्रॉफी भी जीती. यही कारण है कि चेन्नई का थाला जहां फैंस धोनी को तो उसके बाद चिन्ना थाला सुरेश रैना को कहते थे. हालांकि शानदार आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय करियर के अलावा क्रिकेट के मैदान के बाहर रैना कई लोगों की साहयता भी करते नजर आते रहते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि रैना कहां चैरिटी करते हैं और उन्होंने कैसे मुसीबत के समय भारत से लेकर साउथ अफ्रीका तक लोगों की साहयता की है.
ADVERTISEMENT
सुरेश रैना ने खोला खुद का फाउंडेशन
सुरेश रैना की बात करें तो उनकी शादी साल 2015 में प्रियंका चौधरी रैना से हुई थी. इसके बाद साल 2016 में सुरेश रैना को पहली बेटी हुई और उसका नाम रैना ने ग्रेसिया रखा. रेन की पत्नी प्रियंका नीदरलैंड्स की एक आईटी कंपनी में काम करती थी. लेकिन ग्रेसिया के होने के बाद वह अपनी नौकरी छोड़कर वापस भारत आ गईं. इस दौरान ग्रेसिया जब एक साल की हुई तब साल 2017 में रैना और उनकी पत्नी प्रियंका ने मिलकर ग्रेसिया रैना फाउंडेशन की नींव अपनी बेटी के पहले जन्मदिन पर उसके नाम से रखी.
ग्रेसिया रैना फाउंडेशन क्या करता है ?
ग्रेसिया रैना फाउंडेशन के तहत रैना और उनकी पत्नी प्रियंका मिलकर गरीब मांओं और बच्चों की शारीरिक व मानसिक समस्याओं को सुलझाते हैं और मदद करते हैं. इस फाउंडेशन की मदद से उनकी पत्नी प्रियंका गरीब महिलाओं को सशक्त बनाने और बच्चों से जुड़े अहम फैसले खुद लेने के लिए भी प्रेरित करती हैं. इसके अलावा महिलाओं को प्रेग्नेंसी, बच्चे और बच्चे के जन्म के दौरान और बाद में स्वस्थ खानपान के बारे में भी लोगों को जागरूक करती हैं जबकि मदद भी करती हैं.
सुरेश रैना ने 52 लाख का दिया था दान
ग्रेसिया रैना फाउंडेशन के अलावा पूरी दुनिया में जब कोरोना माहामारी फैली थी. उस समय रैना ने 52 लाख रुपये का दान (31 लाख रूपये पीएम राहत कोष और 21 लाख यूपी मुख्यमंत्री राहत कोष) लोगों की मदद के लिए दिया था. जबकि साउथ अफ्रीका में फाफ डुप्लेसी और उनकी पत्नी ने मिलकर कोरोना काल के बीच जब 35000 बच्चों की खान-पान में मदद की तो इस मुहीम को देखकर रैना का दिल भी पसीज गया था. रैना ने भी फाफ डुप्लेसी की मदद को हाथ आगे बढ़ाया था.
सुरेश रैना का करियर
इस तरह क्रिकेट मैदान के अंदर अपनी बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीतने वाले सुरेश रैना मैदान के बाहर भी फैंस की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. वह अपने ग्रेसिया रैना फाउंडेशन के तहत तमाम असहाय लोगों की मदद करते रहते हैं. रैना के करियर की बात करें तो 205 आईपीएल मैचों में उनके नाम 5528 रन जबकि भारत के लिए 18 टेस्ट मैचों में उनके नाम 768 रन, 226 वनडे मैचों में 5615 रन और 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम 1605 रन दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :-
बड़ा खुलासा: रोहित शर्मा-विराट कोहली को संन्यास से मनाने की हुई कोशिश, सूर्या ने बताई ड्रेसिंग रूम के अंदर की बात, क्यों नहीं माने दिग्गज
IND vs SA फाइनल में बड़ी गड़बड़ी का आरोप, सूर्यकुमार यादव के कैच पर डेविड मिलर को मिलना चाहिए था छक्का? साउथ अफ्रीकी फैंस का बवाल
IND vs SA Final: मैच विनिंग कैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने जीता बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड, ड्रेसिंग रूम में इस खास शख्स ने पहनाया मेडल
ADVERTISEMENT