T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जिताने में सूर्यकुमार यादव का भी अहम योगदान रहा. सूर्यकुमार ने अहम समय में डेविड मिलर का कैच आखिरी ओवर में लेकर बाजी पलट दी. जिससे भारत ने नजदीकी फाइनल में साउथ अफ़्रीका को सात रन से हराया. इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए सूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया में स्पेशल पोस्ट किया.
ADVERTISEMENT
सूर्यकुमार यादव ने रोहित के लिए लिखी दिल की बात
टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर चैंपियन बनने वाले सूर्यकुमार यादव ने अपने इन्स्टाग्राम पर पोस्ट किया और रोहित शर्मा का शुक्रियाअदा करते हुए लिखा,
वर्ल्ड कप कैसे जीता जाता है, ये जीतकर दिखाने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया!
सूर्यकुमार यादव के पोस्ट से साफ़ जाहिर हो रहा है कि वह उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी जबकि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छे से बनाए रखने की तारीफ़ कर रहे हैं. इतना ही नहीं कैसे वर्ल्ड चैंपियन बना जाता है, उसका रास्ता दिखाने के लिए भी सूर्यकुमार यादव ने रोहित का शुक्रियाअदा किया है.
रोहित शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से लिया संन्यास
वहीं रोहित शर्मा की बात करें तो भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताने के साथ ही उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. जबकि उनके साथ विराट कोहली और रवींद्र जडेजा भी संन्यास ले चुके हैं. इससे साफ़ जाहिर है कि अगले 2026 टी20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव अपने अनुभव के साथ भारत के लिए मैदान में खिताब का बचाव करते हुए नजर आ सकते हैं. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 92 रनों की बेमिसाल पारी खेली थी. जिससे टीम इंडिया ने एक भी मैच हारे बिना टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्ज़ा जमाया. जबकि टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच हारने बिना भारत को खिताब जिताने वाले रोहित शर्मा भारत के पहले कप्तान बन गए हैं.
ये भी पढ़ें :-
SKY Catch : सूर्यकुमार यादव ने हैरतअंगेज कैच पर तोड़ी चुप्पी, कहा - भगवान के प्लान पर...
ADVERTISEMENT