रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया ने देश का सालों का इंतजार खत्म करते हुए आखिरकार टी20 वर्ल्ड कप जीत ही लिया. फाइनल में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका से कांटे की टक्कर मिली, मगर इस टक्कर को भारत ने सात रन से अपने नाम किया. इस मुश्किल चुनौती के खिलाफ मैदान पर उतरने से कुछ मिनट पहले कप्तान रोहित शर्मा ने टीम हडल में जो कहा, उसने हर एक खिलाड़ी का जोश बढ़ा दिया था, जिसके बाद टीम ने वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए पूरी जान लगा दी.
ADVERTISEMENT
रोहित ने मैच से कुछ मिनट प्लेयर्स से क्या कहा था, इसका खुलासा सूर्यकुमार यादव ने जीत के बाद किया. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार सूर्या ने बताया-
रोहित ने चीजों को सिंपल रखने के लिए कहा था, मगर उन्होंने कहा कि मैं अकेले पहाड़ पर नहीं चढ़ सकता. यदि मुझे चोटी पर पहुंचना है तो मुझे हर किसी की ऑक्सीजन की जरूरत है. उन्होंने ये भी कहा कि जो भी है, पांव में, दिमाग में, दिल में, बस सब कुछ खेल में लगा दो. अगर ऐसा हुआ, तो हमें रात का पछतावा नहीं होगा.
सभी को सम्मान देते हैं रोहित
रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा-
वो खिलाड़ियों से जुड़ते हैं. मैदान के बाहर, चाहे होटल के कमरे में हो या बीच पर, वो सभी से जुड़ते हैं. इसलिए जब कोई मुश्किल स्थिति आती है, तो खिलाड़ी जानते हैं कि रोहित हमारा साथ देंगे. मुझे लगता है कि मुझे उनके लिए प्रदर्शन करना चाहिए, क्योंकि वो सभी को आत्मविश्वास और सम्मान देते हैं.
फाइनल में सूर्या ने डेविड मिलर का बाउंड्री पर कैच लपककर मैच का पासा ही पलट दिया. उनका कैच मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. भारत ने सात रन से फाइनल मुकाबला जीता था.
ये भी पढ़ें :-