ब्रायन लारा की टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर हुए रिंकू सिंह और गिल, सिर्फ 3 IPL मैच खेलने वाले सब पर पड़ा भारी

Brian Lara's T20 Team: ब्रायन लारा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम चुनी है. लारा ने इस दौरान संदीप शर्मा और मयंक यादव को जगह दी है.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली को गले लगाते रोहित शर्मा

पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली को गले लगाते रोहित शर्मा

Story Highlights:

Brian Lara's T20 Team: लारा ने भारत की टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम चुनी है

Brian Lara's T20 Team: लारा ने शुभमन गिल और रिंकू सिंह को टीम से बाहर रखा है

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान बस कुछ ही घंटे के भीतर होने वाला है. इस बीच वेस्टइंडीज के लेजेंड ब्रायन लारा ने टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम चुन ली है. लारा ने कुछ बड़े फैसले लिए हैं और रिंकू सिंह, शुभमन गिल को टीम में जगह नहीं दी है. वहीं रोहित शर्मा, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल को टॉप ऑर्डर में रखा है. रिंकू को लारा ने क्यों टीम में नहीं लिया इसने सभी को चौंका दिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स का स्टार बल्लेबाज आईपीएल में लगातार धमाल मचा रहा है.

 

रिंकू को नहीं मिली जगह

 

इंटरनेशनल क्रिकेट में रिंकू सिंह ने अब तक 10 टी20 खेले हैं. इस दौरान 89 की औसत के साथ उन्होंने 356 रन बनाए हैं. रिंकू की स्ट्राइक रेट 176.23 की रही है. लारा ने इतने सारे विवादों के बावजूद हार्दिक पंड्या को टीम के भीतर रखा है. इसके अलावा उन्होंने शिवम दुबे को भी जगह दी है. दुबे ने अपनी छक्के मारने की काबिलियत से सभी को चौंका दिया है. वहीं रवींद्र जडेजा को तीन ऑलराउंडर्स में रखा गया है.

 

संदीप शर्मा को भी मौका


पेस बॉलिंग डिपार्टमेंट की बात करें तो लारा ने कई बदलाव किए हैं. इसमें उन्होंने मोहम्मद सिराज को जगह नहीं दी है. पूर्व वेस्टइंडीज के दिग्गज ने एक खिलाड़ी को जगह देकर हर फैन को चौंका दिया. आईपीएल में तीन मैचों के भीतर अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों के होश उड़ाने वाले मयंक यादव को टीम के भीतर जगह मिली है. चोट के बावजूद लारा ने मयंक को रखा है. वहीं भारत के लिए दो टी20 मुकाबले खेलने वाले संदीप शर्मा को भी उन्होंने टीम में चुना है. अर्शदीप सिंह को 15 सदस्यीय टीम में इकलौते लेफ्ट आर्म पेसर के तौर पर रखा गया है.

 

लारा ने कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को दो स्पेशलिस्ट स्पिनर्स के तौर पर टीम में जगह दी है. लेकिन चहल ने साल 2023 अगस्त के बाद से अब तक टीम इंडिया के लिए किसी भी फॉर्मेट में हिस्सा नहीं लिया है. चहल को बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया है. अंत में लारा ने ऋषभ पंत और संजू सैमसन को दो विकेटकीपर के तौर पर रखा है,

 

ब्रायन लारा की टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया: रोहित शर्मा ( कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव

 

ये भी पढ़ें:

बड़ी खबर: ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में स्टीव स्मिथ को जगह नही, जैक-फ्रेजर मैक्गर्क और पंजाब किंग्स के सितारे का भी टूटा दिल!

CSK vs SRH: एमएस धोनी के दिमाग के आगे हेड की हवाबाजी खत्म, इस रणनीति से किया शिकार कि काव्या मारन भी रह गई हैरान, VIDEO

T20WC: सेलेक्टर्स ने नहीं बल्कि इन दो बच्चों ने किया न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, कीवी टीम के साथ साउथ अफ्रीका ने भी कर दी जर्सी लॉन्च

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share