T20 WC: टी20 वर्ल्ड कप में रन बनाने के मामले में किंग हैं विराट कोहली, टॉप 5 की लिस्ट में सिर्फ दो भारतीय

Most Runs in T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट नंबर 1 हैं. वहीं रोहित चौथे पायदान हैं. इसके अलावा गेल तीसरे नंबर पर हैं.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

शतक लगाने के बाद भगवान का शुक्रिया अदा करते विराट कोहली

शतक लगाने के बाद भगवान का शुक्रिया अदा करते विराट कोहली

Story Highlights:

Most Runs in T20 World Cup: विराट कोहली के नाम टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन हैं

Most Runs in T20 World Cup: लिस्ट में चौथे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं

Most Runs in T20 World Cup: आगामी टी20 विश्व कप 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका में शुरू हो चुका है. इस मेगा टूर्नामेंट का ये 9वां एडिशन है. यह इस साल होने वाला सबसे बड़ा क्रिकेट आयोजन है जिसमें पहली बार 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. पिछले कुछ सालों में अनगिनत सितारों ने इस इवेंट से नाम कमाया है और इतिहास में अपनी विरासत को और मजबूत किया है. भारतीय क्रिकेट टीम ने 2007 एडिशन जीता था और तब से हमने पांच अलग-अलग चैंपियन देखे हैं. सूची में केवल वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ही दो टीमें हैं जिन्होंने इसे दो बार जीता है.

 

जब टी20 विश्व कप की बात आती है तो एशियाई बल्लेबाजों का दबदबा रहा है. विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा और महेला जयवर्धने से लेकर तिलकरत्ने दिलशान तक. हर बल्लेबाज ने इस फॉर्मेट में अपना धांसू अंदाज दिखाया है. इसके अलावा पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने भी पिछले कुछ सीजन से अपनी छाप छोड़ी है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि टी20 विश्व कप के इतिहास में किन 5 बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

 

टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

 

5. तिलकरत्ने दिलशान

 

श्रीलंका के इस बेहतरीन ओपनर को उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. दिलशान अपने मशहूर दिलस्कूप शॉट के लिए जाने जाते हैं. वह टी20 में श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी और टी20 विश्व कप में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने मेगा टूर्नामेंट में 35 मैचों में 897 रन बनाए हैं. वह 2009 टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.

 

4. रोहित शर्मा

 

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा सभी टी20 विश्व कप में खेलने वाले केवल दो खिलाड़ियों में से एक हैं. दरअसल, रोहित ने 2007 टी20 विश्व कप में भारत के लिए अपना टी20 डेब्यू किया था. वह इस टॉप-पांच सूची में दूसरे एकमात्र सक्रिय क्रिकेटर हैं और उनके नाम 39 मैचों में 963 रन हैं. वह भारत के लिए दूसरा खिताब जीतना चाहेंगे और ICC ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना चाहेंगे.

 

3. क्रिस गेल

 

क्रिस गेल को इस फॉर्मेट का प्रमुख खिलाड़ी माना जा सकता है. उनकी बल्लेबाजी की शैली ने दुनिया भर में लाखों लोगों को अपना मुरीद बना लिया. वह T20I शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी थे. यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि वह 33 मैचों में 965 रन बनाकर इस सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं.

 

2. महेला जयवर्धने

 

टेस्ट और वनडे क्रिकेट में अपनी क्लास से लाखों लोगों को प्रभावित करने वाले महेला जयवर्धने ने टी20 में भी अपनी अलग छाप छोड़ी है. जयवर्धने ने खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में अपनी योग्यता साबित की है. वह 2010 के टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने मेगा टूर्नामेंट में 1016 रन बनाए हैं और 1000 से ज्यादा रन बनाकर दूसरे सबसे बेहतर खिलाड़ी हैं.

 

1. विराट कोहली

 

इस सूची में सबसे ऊपर आधुनिक समय के महान खिलाड़ी विराट कोहली हैं. वह दो अलग-अलग एडिशन (2014 और 2022) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. उन्होंने 27 मैचों में 1141 रन बनाए हैं. वह बार-बार ये साबित करते हैं कि वह वर्तमान में क्रिकेट के सबसे महानतम खिलाड़ियों में से एक क्यों हैं. ऐसे में विराट साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप भी अपने बल्ले की धाक जमाना चाहेंगे.

 

ये भी पढ़ें:

T20WC 2024: 11 साल पहले देखा था विराट कोहली का वीडियो, बताया था चैंपियन, अब अमेरिकी क्रिकेटर ने खूंखार बैटिंग कर गेंदबाजों को कंपाया

T20 WC 2024 में न आ जाए IPL जैसी नौबत, मैथ्यू हेडन की राहुल द्रविड़ को नसीहत, 'तुम्हें पता है लीडर कौन है'

टी20 वर्ल्ड कप के बीच भारतीय ऑलराउंडर ने रचाई शादी, जानिए क्या करती है दुल्हन?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share