T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप में मैच के बाद होटल से ऑफिस का काम करता है ये भारतीय जांबाज, बहन ने खोला बड़ा राज

T20 World Cup 2024 : आईसीसी टी वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका के लिए तेज गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले सौरभ नेत्रवलकर की बहन ने अब किया बड़ा खुलासा.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

T20 World Cup 2024 के दौरान  सौरभ नेत्रवलकर

T20 World Cup 2024 के दौरान सौरभ नेत्रवलकर

Story Highlights:

T20 World Cup 2024 : अमेरिका की टीम के पास सुपर-आठ में जाने का बड़ा मौकाT20 World Cup 2024 : सौरभ नेत्रवलकर की बहन ने किया बड़ा खुलासा

T20 World Cup 2024 : आईसीसी टी वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया का विजयी अभियान जारी है. भारत ने आयरलैंड, पाकिस्तान और उसके बाद अमेरिका को मात देकर सुपर-आठ में जगह पक्की कर ली है. लेकिन भारत और अमेरिका के बीच मैच के दौरान भारतीय मूल के अमेरिकी तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर की चर्चा जोरों पर है. सौरभ ने टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा का विकेट हासिल किया. जबकि साल 2010 में वह अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने वाली टीम इंडिया का हिस्सा भी रह चुके हैं. लेकिन सौरभ अब अमेरिका से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं और उनकी बहन ने बड़ा खुलासा कर डाला.


भारत के लिए साल 2010 में सौरभ ने खेला वर्ल्ड कप 


दरअसल, भारत में अंडर-19 वर्ल्ड कप साल 2010 में खेलने के बाद मुंबई के रहने वाले सौरभ जब क्रिकेट में आगे नहीं बढ़ पा रहे थे. तभी उन्होंने अमेरिका का रुख किया और सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौरपर ओरेकल कंपनी में काम करते हैं. इस बीच उनकी बहन निधि ने खुलासा करते हुए कहा,

 

मेरा भाई बहुत खुशनसीब है कि उसे पूरे करियर में कई लोगों का सपोर्ट मिला. उसे पता है कि जब वह क्रिकेट नहीं खेल रहा होगा तो पूरा फोकस नौकरी पर होगा. इसलिए वह जहां भी जाता है तो अपना लैपटॉप लेकर जाता है. कंपनी ने उसे फ्री कर रखा है कि वह कहीं सभी काम कर सकता है.जिसके चलते मैच टी20 वर्ल्ड कप में मैच समाप्त होने के बाद वह होटल से ऑफिस का काम भी करते हैं. सौरभ जब भारत भी आता है तो लैपटॉप लेकर आता है. उसके अंदर एक मुंबईकर हमेशा जिंदा रहता है.

 

चार विकेट ले चुके हैं सौरभ


सौरभ की बात करें तो मुंबई से आने वाले इस खिलाड़ी को प्रतिष्ठित कॉर्नेल विश्वविद्यालय में उच्च अध्ययन के लिए स्कॉलरशिप मिलने से अमेरिका जाने का फैसला किया. जिससे सौरभ के क्रिकेट में थोडा ब्रेक लग गया लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और कहीं न कहीं क्रिकेट को जिंदा रखते हुए अमेरिका के लिए धमाल मचा डाला. सौरभ टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक तीन मैचों में चार विकेट अपने नाम कर चुके हैं. जबकि पाकिस्तान के सामने सुपर ओवर फेंकते हुए उन्होंने अपनी टीम को जीत भी दिलाई थी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 : पाकिस्तान के बाबर और रिजवान की संजय मांजरेकर ने लगाई क्लास, कहा - 'ये दोनों खिलाड़ी तेज नहीं खेलते'

T20 World Cup 2024: भारत के दो सुपर-8 मैच तय, यहां जानें तीसरी संभावित टीम और पूरे शेड्यूल की डिटेल्‍स

T20 World Cup: न्यूजीलैंड को पहले दौर से बाहर होने पर लगा जोर का झटका, अब भारत में खेलना मुश्किल, पाकिस्तान भी फंसा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share