T20 World Cup 2024: ‘फाइनल में भारत और....’ ब्रायन लारा ने टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनलिस्ट टीमों से उठाया पर्दा, ऑस्ट्रेलिया का नाम गायब

अमेरिका और वेस्टइंडीज में शुरू होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए दिग्गजों ने अपनी अपनी फेवरेट टीम चुन ली है. वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा ने भी अपनी दो टीमें फाइनल कर दी हैं.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

इवेंट के दौरान ब्रायन लारा, स्टेडियम में फैंस का शुक्रियाअदा करती भारतीय टीम

इवेंट के दौरान ब्रायन लारा, स्टेडियम में फैंस का शुक्रियाअदा करती भारतीय टीम

Story Highlights:

T20 World Cup 2024: ब्रायन लारा ने की फाइनल की टीमों की भविष्यवाणी

T20 World Cup 2024: सेमीफाइनल की टीमों से ऑस्ट्रेलिया का नाम गायब

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पहली बार 20 टीमों के बीच ट्रॉफी के लिए जंग देखने को मिलेगी. हर टीम वर्ल्ड चैंपियन बनने के इरादे से अपना सबकुछ झोंक देना चाहेगी. अमेरिका और वेस्ट इंडीज की मेजबानी में होने वाले इस वर्ल्ड कप के लिए दिग्गजों की भविष्यवाणियों का दौर भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में अब वेस्ट इंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा का नाम भी जुड़ गया है. लारा ने फाइनल की टीमों को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है.

 

कौन हैं लारा की फाइनलिस्ट टीमें

 

ब्रायन लारा ने स्टार स्पोर्ट्स से खास बातचीत में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की फाइनलिस्ट टीमों को लेकर अपना दांव खेला है. लारा के अनुसार भारत और वेस्ट इंडीज की टीमें ट्रॉफी के लिए निर्णायक मुकाबले में आमने सामने होंगी. लारा ने सेमीफाइनल की चारों टीमों को लेकर भी अपनी भविष्यवाणी की है. लारा ने इंडिया, वेस्ट इंडीज, अफगानिस्तान और इंग्लैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जताई है.

 

ट्रॉफी की प्रबल दावेदार है टीम इंडिया

 

2007 के टी-20 वर्ल्ड कप की चैंपियन भारतीय टीम आईसीसी टूर्नामेंट्स में भले ही पिछले कुछ मौकों पर ट्रॉफी जीतने से चूक गई है, लेकिन टीम ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में टीम इंडिया से इस बार फैंस वर्ल्ड कप ट्रॉफी की उम्मीद जरूर लगाएंगे. टीम के पास विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव जैसे धुरंधर बल्लेबाज हैं, तो यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे जैसे युवा खिलाड़ी भी हैं, जो अपने दम पर मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं. टीम के पास चार क्वालिटी स्पिनर्स भी हैं और तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के साथ-साथ मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह की तिकड़ी है.

 

वेस्ट इंडीज को कम आंकना पड़ सकता है भारी

 

दो बार की टी-20 वर्ल्ड चैंपियन वेस्ट इंडीज 2023 में भले ही भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं सकी, लेकिन उनकी मौजूदा टी-20 टीम वर्ल्ड चैंपियन बनने का पूरा माद्दा रखती है. टीम के पास विस्फोटक बैटिंग लाइनअप है. शिमरन हेटमायर, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शरफेन रदरफोर्ड, रोमरियो शेफर्ड जैसे आक्रामक बल्लेबाज किसी भी गेंदबाजी लाइनअप की धज्जियां उड़ा सकते हैं. ऐसे में उन्हें कमतर आंकना बाकी टीमों को भारी पड़ सकता है.    

 

ये भी पढ़ें:

T20 World Cup 2024: भारत इस टीम के खिलाफ खेलेगा अपना ओपनिंग मैच, पाकिस्‍तान के साथ नौ जून को टक्‍कर, यहां देखें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

धोनी को गले लगाने वाले शख्स ने खोल दिया माही से जुड़ा सबसे बड़ा राज, बीच मैदान हुई बातचीत का एक-एक शब्द आपको चौंका देगा

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया न्यूयॉर्क में 'नौ घंटों से' परेशान, कोच ने कहा- हमें यहां आए हुए अभी सिर्फ..., Video

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share