इंग्‍लैंड टीम को फिर चैंपियन बनाने आया मैनचेस्‍टर सिटी का साइकोलोजिस्ट, T20 World Cup 2024 से पहले हुई वापसी

T20 World Cup 2024: मैनेचेस्‍ट सिटी के साइकोलोजिस्ट डेविड यंग टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए इंग्लिश टीम से जुड़े हैं. वो पहले ही इंग्‍लैंड के साथ काम कर चुके हैं. 

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

इंग्‍लैंड टीम में डेविड यंग की एंट्री

इंग्‍लैंड टीम में डेविड यंग की एंट्री

Story Highlights:

T20 World Cup 2024: इंग्‍लैंड टीम से जुड़े मैनेचेस्‍ट सिटी के साइकोलोजिस्ट

T20 World Cup 2024: इंग्‍लैंड की टीम के साथ पहले भी काम कर चुके हैं डेविड यंग

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के आगाज में अब ज्‍यादा नहीं दिन बचे है. अगले महीने अमेरिका और वेस्‍टइंडीज की मेजबानी में वर्ल्‍ड कप खेला जाना है, जहां 20 टीमें चैंपियन बनने के इरादे से उतरेगी. हालांकि इंग्‍लैंड की नजर खिताब बचाने पर है और इसके लिए इंग्‍लैंड ने खास नियुक्ति की है. इंग्‍लैंड ने अपना खिताब बचाने में मदद के लिए मैनचेस्‍टर सिटी के साइकोलोजिस्‍ट डेविड यंग की नियुक्ति की है. 

 

इंग्‍लैंड के व्‍हाइट बॉल कोच मैथ्‍यू मॉट का मानना है कि अब समय आ गया है कि उनकी इंग्लैंड टीम टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले अपनी लय वापस हासिल कर लें और इसके लिए उन्होंने मैनचेस्टर सिटी के साइकोलोजिस्ट को नियुक्त किया है, ताकि वे खिलाड़ियों को वेस्‍टइंडीज में दबाव में आने पर इमोशनली रूप से मदद कर सकें. यंग 2016 से 2020 के बीच भी इंग्‍लैंड  के साथ काम कर चुके हैं. उन्‍होंने सिटी के साथ भी काम किया. 

 

वर्ल्‍ड कप के लिए वापसी 

 

हाल में मैनचेस्‍टर सिटी लगातार चार प्रीमियर लीग खिताब जीतने वाली पहली टीम बनी. मैनचेस्‍टर सिटी की मंजूरी मिलने के बाद टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले यंग को सलाहकार के रूप में कुछ समय के लिए वापस लाया गया है. यंग को वापस लाने में जॉस बटलर का अहम योगदान रहा. उन्‍होंने 2019 वर्ल्‍ड कप फाइनल में अपने प्रदर्शन में मदद करने के लिए यंग को क्रेडिट दिया. यंग पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच से पहले लीड्स में इंग्लैंड की टीम में शामिल हुए थे, जो बारिश के कारण धुल गया. 

 

अब वो मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाफ शनिवार को होने वाले एफए कप फाइनल के लिए सिटी की तैयारी में मदद करने के बाद सोमवार को कार्डिफ में फिर से इंग्लिश टीम से जुड़ेंगे. इंग्‍लैंड मैनेजमेंट पिछले वनडे वर्ल्‍ड कप में हुई अपनी गलतियों से सीखने की कोशिश कर रही है. पिछले वनडे वर्ल्‍ड कप में इंग्‍लैंड की टीम ग्रुप स्‍टेज से बाहर हो गई थी. इंग्लिश टीम अपने 9 में से महज तीन मैच ही जीत पाई थी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 से पहले वेस्‍टइंडीज की साउथ अफ्रीका पर धमाकेदार जीत, कप्‍तान ने '12 गेंदों में ठोक दिए 60 रन'

SRH vs RR, Qualifier-2 : बारिश ने डाला खलल तो भी फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी! इस नियम से क्वालीफायर-2 में रिजर्व डे की नहीं होगी जरूरत

T20 World Cup 2024 से पहले अमेरिका का धमाका, बांग्लादेश के खिलाफ T20I सीरीज जीतकर रचा इतिहास

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share