T20 World Cup 2024, IND vs PAK : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी और राहुल द्रविड़ की निगरानी में टीम इंडिया जमकर प्रैक्टिस कर रही है. भारतीय टीम पांच जून को जहां आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से अभियान का आगाज करेगी. वहीं इसके बाद नौ जून को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा और सभी फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है. इस बीच पाकिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले धाकड़ सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने बड़ा बयान दे डाला.
ADVERTISEMENT
रिजवान ने क्यों कहा ऐसा ?
भारत-पाकिस्तान के बीच बड़े मुकाबले से पहले पाकिस्तान के रिजवान ने उस समय पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रहने वाले रमीज राजा की स्पीच का खुलासा करते हुए अमेरिका के एक इवेंट में कहा,
हमने कभी भी उस समय तक भारत को वर्ल्ड कप के मैचों में नहीं हराया था. रमीज राजा मिलने आए और उन्होंने कहा कि आपको भारत को हर हाल में हराना होगा. उन्होंने पहली बार हमारे दिमाग में इस तरह की चीजों को डाला कि ट्रॉफी भले ही गंवा दो लेकिन कम से कम भारत को इस मैच में हराना होगा. उन्होंने कहा था कि आपको दबाव में नहीं आना है लेकिन उनकी ऐसी बातों से हम पर दबाव आ जाता था.
रिजवान ने आगे कहा,
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हमेशा ददबाव से भरा होता है. लोग भले ही टूर्नामेंट के बाकी मैच न देखें लेकिन हर कोई इस मुकाबले को बैठकर देखता है. जबकि इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप किस देश के हैं. उस समय जब रमीज राजा ने अपनी बात कही तो हमारे साथ मैथ्यू हेडन जुड़े हुए थे और उन्होंने हमसे पूछा कि कैसा लग रहा है. इस पर हमारे कप्तान ने कहा कि अपनी मेहनत पर फोकस रखो और बाकी सब कुछ खुदा के हाथ में हैं.
साल 2021 में पाकिस्तान से हार गया था भारत
बता दें कि साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को पहली बार हराया था. लेकिन उसके बाद से अभी तक फिर से पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के मंच पर भारत को नहीं हरा सकी है. जिस दबदबे को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया काबिज रखना चाहेगी और पाकिस्तान के सामने नौ जून को महामुकाबला हर हाल में जीतने के लिए मैदान में उतरेगी.
ये भी पढ़ें :-