T20 World Cup के दूसरे सेमीफाइनल के लिए नहीं होगा रिजर्व डे, बारिश आई तो मैच कराने को मिलेंगे केवल 4.10 घंटे, क्यों होगा ऐसा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका और वेस्ट इंडीज की मेजबानी में 2 जून से 29 जून के बीच खेला जाना है. इसमें सेमीफाइनल और फाइनल के बीच केवल एक दिन का ही अंतर है.

Profile

Shakti Shekhawat

टी20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका-वेस्ट इंडीज में होना है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका-वेस्ट इंडीज में होना है.

Highlights:

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दोनों सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार 27 जून को है.

पहला सेमीफाइनल ट्रिनिडाड और दूसरा गयाना में है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे नहीं होगा. अगर बारिश आती है तो भी मैच को उसी दिन पूरा करने की कोशिश की जाएगी. इसके लिए आईसीसी और क्रिकेट वेस्ट इंडीज ने 250 मिनट यानी चार घंटे 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया है. टी20 वर्ल्ड कप शेड्यूल के अनुसार, पहला सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार 27 जून को सुबह छह बजे से खेला जाएगा. दूसरा सेमीफाइनल 27 जून को ही रात आठ बजे से खेला जाना है. लेकिन मेजबान कैरेबियाई देशों के समय के हिसाब से शेड्यूल में काफी बदलाव आता है. पहला सेमीफाइनल ट्रिनिडाड में है जो वहां के समय के हिसाब से 26 जून को रात साढ़े आठ बजे से शुरू होना है. अगर उस दिन बारिश आई तो 27 को मैच कराया जा सकता है. इस तरह से 27 जून रिजर्व दिन हो गया.

 

इससे उलट दूसरा सेमीफाइनल गयाना में है और वह वहां के समय के हिसाब से सुबह साढ़े 10 बजे से खेला जाएगा. अगर बारिश के चलते मैच नहीं हो पाता है तो फिर इसके लिए रिजर्व दिन नहीं है क्योंकि आईसीसी ने 28  जून को ट्रेवल डे के रूप में दर्ज किया है. फाइनल 29 जून को ब्रिजटाउन में भारत के हिसाब से शाम साढ़े सात बजे से होना है. आईसीसी ने हालांकि दूसरे सेमीफाइनल के लिए 250 मिनट अतिरिक्त दी है. इसके जरिए आईसीसी की कोशिश रहेगी कि मैच को उसी दिन पूरा कराया जाए. यह ऐसा किया गया है ताकि इस मैच में खेलने वाली टीमों को ट्रेवल डे पर खेलना पड़े और फिर फाइनल में जाने की स्थिति में लगातार दूसरे दिन खेलना पड़े.

 

दूसरा सेमीफाइनल क्यों सुबह शुरू होगा?

 

क्रिकबज़ ने इस मामले से जुड़े एक सूत्र के हवाले से लिखा है कि सभी चारों टीमों के पास मैच खत्म करने के लिए समान अवसर होगा. प्रदर्शन के हिसाब से टीमों को लगातार दिन खेलना, सफर करना और खेलना न पड़े, इसके लिए फैसला लिया गया था कि दूसरे सेमीफाइनल के लिए अतिरिक्त समय दिया जाए क्योंकि यह मैच सुबह साढ़े 10 से शुरू होगा ना है जबकि पहला सेमीफाइनल शाम में है.

 

बारिश से मैच नहीं हुआ तो क्या होगा?


अगर बारिश की वजह से अतिरिक्त समय में भी खेल नहीं हो पाता है तब फैसला सुपर-आठ स्टेज के नतीजों के हिसाब से तय होगा. प्लेइंग कंडीशंस के अनुसार, सेमीफाइनल खेलने वाली टीमों में जो टीम सुपर आठ में सबसे ऊपर होगी वह खिताबी मुकाबले में जाएगी.

 

ये भी पढ़ें

गौतम गंभीर ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी को कोसने वाले डिविलियर्स-पीटरसन की बखिया उधेड़ी, बोले- बहुत ही घटिया...
IPL 2024: रोहित शर्मा- अभिषेक नायर के वायरल वीडियो पर KKR के सीईओ ने दी सफाई, फ्रेंचाइजी के डिलीट करने पर मचा था बवाल
संजीव गोयनका ने सरेआम डांटने के बाद केएल राहुल को मनाया, घर बुलाकर की जमकर खातिरदारी, सामने आई अंदर की स्पेशल तस्वीरें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share