'मैं वैसे भी खेलने वाला नहीं था', T20 World Cup में भारत के खिलाफ टीम बस छूटने पर तस्किन अहमद ने दी सफाई, बोले- मुझे इसलिए नहीं चुना गया, क्‍योंकि मैं...

समय पर सोकर ना उठने की वजह से तस्किन अहमद से भारत के खिलाफ मैच के लिए मैदान जा रही टीम बस छूट गई थी, जिस वजह से उन्‍हें टीम से भी बाहर कर दिया गया था.

Profile

किरण सिंह

तस्किन अहमद भारत के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे

तस्किन अहमद भारत के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे

Highlights:

तस्किन अहमद समय पर सोकर नहीं उठ पाए थे

तस्किन अहमद से टीम बस छूट गई थी

बांग्लादेश ने उपकप्तान तस्किन अहमद भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्‍ड कप का सुपर 8 मुकाबला नहीं खेल पाए थे. कथित तौर पर उन्‍हें इसलिए नहीं चुना गया था, क्योंकि वो अधिक समय तक सोते रहे, जिस वजह से टीम बस छूट गई थी. हालांकि इस तेज गेंदबाज ने इस वजह को सिरे से खारिज कर दिया. उनका कहना है कि वो टीम संयोजन के कारण बाहर हुए. 

 

एंटीगा के नॉर्थ साउंड में 22 जून को खेले गए मैच में बांग्लादेश को 50 रन से हार का सामना करना पड़ा था. टीम ने इस मैच में एक बदलाव करते हुए तस्किन की जगह जाकिर अली को खिलाया था. ‘क्रिकइंफो’ ने अनुसार तस्किल का कहना है-

 

मैं थोड़ा देर से पहुंचा था, लेकिन मैं टॉस से पहले मैदान पर पहुंच गया था. टॉस से लगभग 30 से 40 मिनट पहले मैं मैदान पर पहुंचा था. मैं टीम बस में सवार होने के लिए नहीं पहुंच पाया. बस सुबह आठ बजकर 35 मिनट पर होटल से रवाना हो गई थी. जबकि मैं मैदान के लिए आठ बजकर 43 मिनट पर रवाना हुआ. मैं लगभग बस के साथ ही मैदान पहुंचा. ऐसा नहीं है कि उन्होंने मुझे इसलिए नहीं चुना क्योंकि मैं देर से पहुंचा था. मैं वैसे भी खेलने वाला नहीं था.

 

तस्किन ने 24 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की प्‍लेइंग इलेवन में वापसी की थी. तस्किन ने इसके लिए माफी भी मांगी, मगर अनुभवी ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन का कहना है कि इस तेज गेंदबाज के देर से पहुंचने के कारण उनका चयन ‘मुश्किल’ हो गया. उनका कहना है कि तस्किन टॉस से पांच से 10 मिनट पहले पहुंचे थे, इसलिए स्वाभाविक रूप से मैनेजमेंट के लिए उनका चयन करना मुश्किल था.

 

ये भी पढ़ें-

दिल्‍ली या मुंबई, कहां निकलेगा टीम इंडिया का विजय जुलूस? भारत लौटने के बाद रोहित शर्मा की सेना का ये है प्‍लान

बारबाडोस के तूफान में फंसी वर्ल्‍ड चैंपियन टीम इंडिया कब लौटेगी भारत? फ्लाइट में देरी से बढ़ा फैंस का इंतजार

BCCI सचिव जय शाह ने बारबाडोस में फंसे भारतीय मीडियाकर्मियों को बचाने के लिए उठाया बड़ा कदम, अब वर्ल्‍ड चैंपियन टीम इंडिया के साथ लाएंगे दिल्‍ली

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share