PM Modi meets Team India: पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए टीम इंडिया ने पहनी स्पेशल जर्सी, जानिए इसमें क्या है खास

PM Modi meets Team India: दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद भारतीय खिलाड़ी पहले होटल फिर प्रधानमंत्री आवास पहुंचे. भारतीय खिलाड़ी एक खास जर्सी में पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे थे.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

पीएम नरेंद्र मोदी और टीम इंडिया की मुलाकात

पीएम नरेंद्र मोदी और टीम इंडिया की मुलाकात

Story Highlights:

PM Modi meets Team India: टीम इंडिया ने की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात

PM Modi meets Team India: पीएम मोदी से मिलने स्पेशल जर्सी में पहुंची टीम इंडिया

PM Modi meets Team India: टीम इंडिया के खिलाड़ी टी20 का चैंपियन बनने के बाद 4 जुलाई की सुबह भारत वापस लौटे. 29 जून को भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. जिसके बाद खराब मौसम के कारण उन्हें भारत वापस आने में देरी हो गई. बता दें कि टीम इंडिया को घर वापस आने के लिए 16 घंटे का सफर तय करना पड़ा. दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद भारतीय खिलाड़ी पहले होटल फिर प्रधानमंत्री आवास पहुंचे. भारतीय खिलाड़ी एक खास जर्सी में पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे थे. तो चलिए आपको इस जर्सी के बारे में बताते हैं.

 

टीम इंडिया की खास जर्सी

 

टीम इंडिया भारत वापस लौटने के बाद 4 जुलाई की सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पर पहुंची. पीएम आवास पर खिलाड़ियों के लिए नाश्ते की व्यवस्था थी. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और कोच राहुल द्रविड़ समेत सभी भारतीय खिलाड़ी टीम इंडिया की खास जर्सी पहने नजर आए. इस जर्सी में बीसीसीआई की लोगो के ऊपर दो स्टार भी बने थे. यह दो स्टार टीम इंडिया के दो टी20 वर्ल्ड कप खिताब के बारे में बता रहे थे. इस जर्सी में सामने की तरफ इंडिया के नीचे चैंपियन लिखा हुआ था. पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी भी अपने साथ लेकर पहुंचे थे. इस दौरान पीएम मोदी ने पूरी टीम और ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाई. भारतीय खिलाड़ी और कोच राहुल द्रविड़ से बात करते हुए पीएम खिलखिला पड़े. 

 

 

बीसीसीआई के सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने पीएम को नंबर-1 की जर्सी गिफ्ट की. जिसपर 'नमो' लिखा हुआ था.

 

 

इस मुलाकात के बाद अब भारतीय टीम के खिलाड़ी मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं. मुंबई के मरीन ड्राइव पर टीम की विक्ट्री परेड होने वाली है. इस परेड में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हो चुकी है. विक्ट्री परेड के बाद भारतीय टीम वानखेड़े स्टेडियम पहुंचेगी, जहां पर एक प्रजेंटेशन सेरेमनी होनी है. इस प्रजेंटेशन सेरेमनी में कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को बीसीसीआई सचिव जय शाह को सौपेंगे. टीम इंडिया की जीत के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने 125 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी का ऐलान किया था. 
 

ये भी पढे़ं

टीम इंडिया से मिले पीएम नरेंद्र मोदी, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह की बात पर खिलखिला पड़े, लेकिन जब राहुल द्रविड़ ने...

भारतीय जमीन पर कदम रखते ही रोहित शर्मा से रहा नहीं गया, एयरपोर्ट पर सबके सामने ही...

होटल के बाहर जमकर नाचे रोहित शर्मा-सूर्यकुमार यादव, ढोल की ताल पर वर्ल्‍ड चैंपियंस का स्‍पेशल भांगड़ा, Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share