IND vs USA, Virat Kohli : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली को ओपनिंग भेजने की चाल अभी तक भारतीय मैनजेमेंट के लिए सफल नहीं रही. रोहित शर्मा के साथ लगातार तीसरे मैच में ओपनिंग करने आए विराट कोहली का बल्ला फिर से खामोश रहा. भारत के लिए साल 2010 में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने वाले सौरभ नेत्रवलकर ने अमेरिका के लिए खेलते हुए पहली गेंद पर ही कोहली को गोल्डन डक पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. जिससे कोहली के नाम टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में एक घटिया रिकॉर्ड जुड़ गया. कोहली अभी तक ओपनिंग में भारत के लिए 1,4 और शून्य रन की ही पारियां खेल सके हैं.
ADVERTISEMENT
गोल्डन डक में आउट हुए विराट कोहली
दरअसल, अमेरिका ने पहले खेलते हुए भारत के सामने 110 रन का टोटल बनाया. इसके जवाब में टीम इंडिया से ओपनिंग करने धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली आए. जबकि अमेरिका के लिए पहले ओवर में गेंदबाजी करने आए सौरभ नेत्रवलकर की दूसरी गेंद खेलने जब कोहली सामने आए तो गेंद की लेंथ को भांप नहीं सके और बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए बॉल विकेटकीपर के ग्लव्स में समा गई. जिससे कोहली गोल्डन डक पर बिना खाता खोले पवेलियन चले गए और भारत को एक रन के स्कोर पर बड़ा झटका लगा.
कोहली के बाद रोहित भी सस्ते में चलते बने
इस तरह सौरभ की गेंद पर आउट होते ही कोहली के नाम एक घटिया रिकॉर्ड जुड़ गया. वह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार गोल्डन डक का शिकार बने. उनके आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि कोहली के जाने के बाद रोहित शर्मा भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और छह गेंदों में तीन रन बनाकर नेत्रवलकर का दूसरा शिकार बन गए. इस तरह 10 रन पर दो विकेट गिरने से टीम इंडिया पर संकट आया और खबर लिखे जाने तक ऋषभ पंत व सूर्यकुमार यादव क्रीज पर बने हुए थे.
ये भी पढ़ें :-