IND vs USA, Virat Kohli : विराट कोहली को भारतीय जांबाज ने गोल्डन डक पर भेजा पवेलियन, पहली बार उनके नाम जुड़ा ये घटिया रिकॉर्ड, देखें Video

T20 World Cup 2024, IND vs USA, Virat Kohli :  टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका के सामने बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली गोल्डन डक पर आउट हुए और उनके नाम खराब रिकॉर्ड जुड़ गया.

Profile

Shubham Pandey

अमेरिका के सामने शून्य पर आउट होने के बाद विराट कोहली

अमेरिका के सामने शून्य पर आउट होने के बाद विराट कोहली

Highlights:

T20 World Cup 2024, IND vs USA, Virat Kohli : विराट कोहली का वर्ल्ड कप में जारी फ्लॉप शो

T20 World Cup 2024, IND vs USA, Virat Kohli : अमेरिका के सामने शून्य पर हुए आउट

IND vs USA, Virat Kohli : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली को ओपनिंग भेजने की चाल अभी तक भारतीय मैनजेमेंट के लिए सफल नहीं रही. रोहित शर्मा के साथ लगातार तीसरे मैच में ओपनिंग करने आए विराट कोहली का बल्ला फिर से खामोश रहा. भारत के लिए साल 2010 में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने वाले सौरभ नेत्रवलकर ने अमेरिका के लिए खेलते हुए पहली गेंद पर ही कोहली को गोल्डन डक पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. जिससे कोहली के नाम टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में एक घटिया रिकॉर्ड जुड़ गया. कोहली अभी तक ओपनिंग में भारत के लिए 1,4 और शून्य रन की ही पारियां खेल सके हैं. 

 

गोल्डन डक में आउट हुए विराट कोहली 

 

दरअसल, अमेरिका ने पहले खेलते हुए भारत के सामने 110 रन का टोटल बनाया. इसके जवाब में टीम इंडिया से ओपनिंग करने धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली आए. जबकि अमेरिका के लिए पहले ओवर में गेंदबाजी करने आए सौरभ नेत्रवलकर की दूसरी गेंद खेलने जब कोहली सामने आए तो गेंद की लेंथ को भांप नहीं सके और बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए बॉल विकेटकीपर के ग्लव्स में समा गई. जिससे कोहली गोल्डन डक पर बिना खाता खोले पवेलियन चले गए और भारत को एक रन के स्कोर पर बड़ा झटका लगा.

 

 

कोहली के बाद रोहित भी सस्ते में चलते बने 


इस तरह सौरभ की गेंद पर आउट होते ही कोहली के नाम एक घटिया रिकॉर्ड जुड़ गया. वह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार गोल्डन डक का शिकार बने. उनके आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि कोहली के जाने के बाद रोहित शर्मा भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और छह गेंदों में तीन रन बनाकर नेत्रवलकर का दूसरा शिकार बन गए. इस तरह 10 रन पर दो विकेट गिरने से टीम इंडिया पर संकट आया और खबर लिखे जाने तक ऋषभ पंत व सूर्यकुमार यादव क्रीज पर बने हुए थे.  

 

 

ये भी पढ़ें :- 

Gautam Gambhir : टीम इंडिया का हेड कोच बनने से पहले गौतम गंभीर ने यो-यो टेस्ट पर साधा निशाना, कहा - फिटनेस टेस्ट क्लीयर नहीं किया तो...

AUS vs NAM: एडम जैम्‍पा के आगे नामीबिया 72 रन पर ढेर, डेविड वॉर्नर-ट्रेविस डेड ने 5.4 ओवर में दिलाई ऑस्‍ट्रेलिया को विस्‍फोटक जीत

PAK vs CAN: पाकिस्तान ने तीसरे मैच में खोला जीत का खाता, कनाडा को हराकर जिंदा रखीं सुपर-8 की उम्मीदें, मोहम्मद रिजवान बने हीरो

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share