बारबाडोस की सड़कों पर विराट कोहली को बच्चों ने रोका, फिर भारतीय स्टार ने किया कुछ ऐसा जिससे जीत लिया सबका दिल, देखें Video

Virat kohli video: भारतीय टीम अभी भी बारबाडोस में ही है. फिलहाल वहां का मौसम तूफान के कारण बेहद खराब है. एयरपोर्ट्स बंध हैं और फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं. इस बीच विराट कोहली वहां सैर करने निकले

Profile

Shrey Arya

विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ

विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ

Highlights:

टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया हैजीत के बाद विराट कोहली बारबाडोस की सड़कों पर सैर करते दिखे

टी20 वर्ल्ड कप 2024 अब खत्म हो गया है. टीम इंडिया टी20 में वर्ल्ड चैंपियन बन गई है. फाइनल मुकाबले में उन्होंने 29 जून को साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया था. लेकिन इस जीत के बाद भारतीय टीम अभी भी बारबाडोस में ही है. फिलहाल वहां का मौसम तूफान के कारण बेहद खराब है. एयरपोर्ट्स बंद हैं और फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं. यही वजह है कि खिलाड़ियों को वापस आने में देरी हो रही है. इस बीच टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वहां की सड़कों पर सैर करने निकले. सैर के दौरान उन्हें दो नन्हें फैंस मिल गए. उन्होंने कोहली के साथ फोटो और उनके ऑटोग्राफ की गुजारिश की, जिसे भारतीय खिलाड़ी ने भी खुशी से स्वीकार किया. अब उनकी इस दरियादिली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

विराट ने जीता फैंस का दिल

 

बारबाडोस में आए तूफान के कारण टीम इंडिया के खिलाड़ियों को भारत वापस आने में देरी हो रही है. इस बीच मौसम थोड़ा शांत होने पर विराट कोहली वहां की सकड़ों पर सैर करने निकले. जहां पर उन्हें दो नन्हें फैंस ने रोक लिया. दोनों फैंस ने विराट के साथ फोटो खिंचवाने और उनके ऑटोग्राफ की गुजारिश की जिसे भारतीय खिलाड़ी ने भी खुशी से स्वीकार किया. अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

 

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में विराट कोहली ने 59 गेंद पर 76 रन की पारी खेली थी. जिसके कारण उन्हें प्लेयर ऑफ दी मैच भी चुना गया था. इस अवॉर्ड को पाते ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था.

विराट कोहली के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 125 मैचों में 48.69 की औसत और 137.04 के स्ट्राइक रेट के साथ 4188 रन बनाए हैं. फिलहाल वह इस फॉर्मेट में रोहित के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने साल 2014 और 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में अकेले दम पर टीम इंडिया को नॉकआउट तक पहुंचाया था. 


ये भी पढ़ें :- 

वर्ल्ड चैंपियन रोहित शर्मा के कायल हुए पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी, बाबर आजम को सुनाते हुए कहा - एक कप्तान हमेशा...

24 घंटे में चार दिग्गजों ने टीम इंडिया को कहा अलविदा, तीन को की गई मनाने की कोशिश, अब क्या होगा BCCI का अगला कदम

T20 WC Final : हार्दिक पंड्या ने 24 गेंद 26 रन के बिगड़े हालातों में हेनरिक क्लासेन को OUT करके कैसे जिताई ट्रॉफी, अब दिल का दर्द आया सामने

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share