Virat Kohli New York: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए विराट कोहली अभी भी न्यूयॉर्क नहीं पहुंचे हैं. स्टार भारतीय बल्लेबाज बांग्लादेश के खिलाफ 1 जून को वार्म अप मुकाबला खेलेगा या नहीं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन कहा जा रहा है कि वो इस महीने के अंत में न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरेंगे. न्यूज18 की खबर के अनुसार विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच से पहले ही न्यूयॉर्क पहुंच जाएंगे. हालांकि वो मैच में हिस्सा लेंगे या नहीं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. क्योंकि अंतिम फैसला मैनेजमेंट का ही होगा. अगर उनके लैंडिंग के बाद कुछ समय बचता है तो मैनेजमेंट उन्हें खिलाने को लेकर फैसला ले सकता है.
ADVERTISEMENT
पहला मैच निकल चुका है
बता दें कि संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, यशस्वी जायसवाल भी सोमवार की सुबह न्यूयॉर्क के लिए निकल गए. दोनों संजू और आवेश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपडेट शेयर की है. वहीं खिलाड़ियों का पहला मैच पहले ही न्यूयॉर्क पहुंच चुका है. इसमें रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रिजर्व के तौर पर शुभमन गिल और खलील अहमद शामिल हैं.
पंत की हो रही है वापसी
ऋषभ पंत की एक्सीडेंट के बाद अब जाकर टीम के भीतर वापसी हो रही है. ऐसे में आईपीएल 2024 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. इसके अलावा उन्हें हमने एनसीए में भी काफी मेहनत करते हुए देखा गया जिसका नतीजा अब देखने को मिला है. बता दें कि पहले बैच के साथ पूरा सपोर्ट स्टाफ भी न्यूयॉर्क पहुंच चुका है. इसमें राहुल द्रविड़ भी शामिल हैं. हालांकि हार्दिक पंड्या लंदन में हैं और वो सीधे लंदन से अमेरिका जाएंगे. पंड्या लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम से कुछ दूर फाइव स्टार होटल में रुकेगी. टीम को वार्मअप के बाद आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका से भिड़ना है. बता दें कि टीम इंडिया के ग्रुप स्टेज के मुकाबले अमेरिका में ही खेले जाने हैं. इसके बाद सुपर 8, सेमीफाइनल और फाइनल वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे.
ये भी पढ़ें
गौतम गंभीर टीम इंडिया के कोच! IPL 2024 Final के बाद जय शाह से हुई मुलाकात, जानिए क्या है अंदर की खबर
ADVERTISEMENT