Virat Kohli Retirement: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में बाजी मारी. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने 11 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया. फाइनल में विराट कोहली ने 59 गेंद पर 76 रन की पारी खेली थी. इस मैच के बाद उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था. कोहली के टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट पर उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने अपने मन की बात कही है. इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि अब यहां से आगे कोहली का फोकस कहां पर हो सकता है.
ADVERTISEMENT
क्या होगा कोहली का प्लान?
विराट कोहली के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 कुछ खास अच्छा नहीं जा रहा था. पहले ग्रुप स्टेज, फिर सुपर-8 और उसके बाद सेमीफाइनल में भी उनके बल्ले से रन नहीं आए. लेकिन फाइनल मैच में उनकी एक पारी ने सारा हिसाब बराबर कर दिया. फाइनल में विराट कोहली ने 59 गेंद पर 76 रन बनाए. मैच के बाद उन्हें इस दमदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ दी मैच का अवॉर्ड भी मिला. अवॉर्ड लेने के बाद उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया. अब इस पर उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने अपनी बात रखी है. साथ ही स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में उन्होंने यह भी बताया कि यहां से आगे वह टेस्ट क्रिकेट पर ज्यादा फोकस कर सकेंगे. राजकुमार शर्मा ने कहा,
विराट ने बहुत बड़ा डिसीजन लिया है. उन्होंने बड़े मौके पर फैसला लिया है, जब भारत वर्ल्ड कप जीता है और विराट फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. किसी भी खिलाड़ी के लिए यह हाईएस्ट पॉइंट है, जब वह इतने बड़े मंच से किसी फॉर्मेट को अलविदा कहता है. इसलिए यह बहुत बड़ा फैसला है. मैं उसके निर्णय की सराहना करता हूं क्योंकि उसने कहा कि वह युवाओं को मौका देना चाहता है. यह बहुत अच्छा फैसला है और अब वह टेस्ट क्रिकेट पर ज्यादा फोकस कर सकेंगे.
विराट कोहली के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 125 मैचों में 48.69 की औसत और 137.04 के स्ट्राइक रेट के साथ 4188 रन बनाए हैं. फिलहाल वह इस फॉर्मेट में रोहित के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने साल 2014 और 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में अकेले दम पर टीम इंडिया को नॉकआउट तक पहुंचाया था.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT