वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद हार्दिक-हार्दिक के नारों से गूंज उठा वानखेड़े स्टेडियम, कभी आईपीएल में हुई थी जमकर हूटिंग, देखें Video

Wankhede fans chants Hardik Pandya: टी20 वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन के दम पर हार्दिक ने फैंस का दिल जीत लिया है. जिस वानखेड़े में उनकी हूटिंग की जा रही थी. अब वहीं पर फैंस उनके नारे लगा रहे

Profile

SportsTak

हार्दिक पंड्या तिरंगे के साथ

हार्दिक पंड्या तिरंगे के साथ

Highlights:

हार्दिक पंड्या के नाम से गूंज उठा वानखेड़े

मरीन ड्राइव पर निकलेगी टीम इंडिया की विक्ट्री परेड

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के लिए पिछले कुछ महीने अच्छे नहीं रहे थे. पहले चोट, फिर रोहित शर्मा के साथ टकराव की खबर, उसके बाद आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन और अंत में पन्ती नताशा के साथ उनकी तलाक की अफवाहों ने भी जोर पकड़ लिया था. हालत यह थी वानखेड़े के मैदान पर उन्हें हूटिंग का भी सामना करना पड़ा था. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दमदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया है. जिस वानखेड़े में उनकी हूटिंग की जा रही थी. अब वहीं पर फैंस उनके नाम के नारे लगा रहे हैं.

 

हार्दिक का फैन हुआ वानखेड़े

 

हार्दिक पंड्या ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय जर्सी पहनकर अपनी पुरानी फॉर्म वापस पा ली.  उन्होंने भारत को दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने में अहम रोल अदा किया. जिसके बाद फैंस अब वानखेड़े स्टेडियम में उनके नाम के नारे लगाते हुए नजर आए. भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतकर अपने देश वापस आ गई है. सुबह 11 बजे पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद वह मुंबई के लिए रवाना हुए. शाम 6.30 बजे टीम मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकली. जहां से उन्हें मरीन ड्राइव पर विक्ट्री परेड के लिए जाना है. मरीन ड्राइव पर खुली बस में विक्ट्री परेड होगी और फिर वानखेड़े स्टेडियम में खिलाड़ियों का सम्मान समारोह होना है. हार्दिक के वानखेड़े पहुंचने से पहले ही फैंस स्टेडियम में उनके नाम के नारे लगाने लगे. पूरा वानखेड़े 'हार्दिक-हार्दिक' के नारों से गूंज उठा.

 

 

बता दें कि टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान पिछले 11 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया. 13 साल बाद भारतीय टीम ने किसी वर्ल्ड कप फाइनल में जीत हासिल की वहीं 17 साल के बाद टी20 का चैंपियन बना. टीम इंडिया ने सबसे पहले साल 1983 का वनडे वर्ल्ड कप जीता था. साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम किया.  

 

ये भी पढे़ं

टीम इंडिया से मिले पीएम नरेंद्र मोदी, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह की बात पर खिलखिला पड़े, लेकिन जब राहुल द्रविड़ ने...

भारतीय जमीन पर कदम रखते ही रोहित शर्मा से रहा नहीं गया, एयरपोर्ट पर सबके सामने ही...

होटल के बाहर जमकर नाचे रोहित शर्मा-सूर्यकुमार यादव, ढोल की ताल पर वर्ल्‍ड चैंपियंस का स्‍पेशल भांगड़ा, Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share