रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप में जब आखिरी बार टक्कर हुई थी तब इंग्लैंड ने एकतरफा मैच जीता था और भारत को 10 विकेट से हराया था. ये मुकाबला भी सेमीफाइनल मुकाबला ही थी. ऐसे में इस बार डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड कुछ ऐसा ही करना चाहती है. इंग्लैंड की टीम साल 2007 चैंपियन को मात देने से सिर्फ एक कदम दूर है.
ADVERTISEMENT
भारत- इंग्लैंड मैच पर बारिश का साया
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल गयाना के प्रोविंस स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर काफी बातचीत हो रही है. क्योंकि पूरे मैच पर बारिश का साया है. बता दें कि इंग्लैंड की टीम ये मैच हार हाल में खेलना चाहती है क्योंकि बारिश के चलते अगर ये मैच धुला तो भारत को सीधे फाइनल में एंट्री मिलेगी. बता दें कि इससे पहले ये मुकाबला त्रिनिदाद में खेला जाना था लेकिन बाद में इसे गयाना शिफ्ट कर दिया गया.
ऐसे में इंग्लैंड की किस्मत में ज्यादा कुछ नहीं है. क्योंकि दूसरे सेमीफाइनल में रिजर्व डे नहीं है. इंग्लैंड की टीम फिलहाल यही मना रही होगी कि किसी भी दोनों टीमों के बीच ये सेमीफाइनल हो जाए. बता दें कि आईसीसी के रिजर्व डे न रखने वाले फैसले की हर जगह आलोचना हो रही है. इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी अब इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है.
वॉन ने उठाए सवाल
माइकल वॉन ने एक यूजर के ट्वीट को शेयर करते हुए उसपर अपनी बात लिखी है. यूजर ने गयाना स्टेडियम की फोटो शेयर की थी जिसमें मैदान पर बारिश हो रही है और कवर्स रखे गए हैं. यूजर ने लिखा था कि गयाना में काफी ज्यादा बारिश हो रही है. दूसरा सेमीफाइनल धुलने की कगार पर है. ऐसे में टीम इंडिया दूसरी ऐसी टीम बनेगी जो बिना सेमीफाइनल खेले ही फाइनल में पहुंच जाएगी. साल 1999 में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के साथ टाई खेलेगा. और फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था.
इसी पर रिप्लाई करते हुए माइकल वॉन ने कहा कि बारिश होने की सबसे ज्यादा संभावना है. ऐसे में ये मॉनसून सीजन है और मुझे समझ नहीं आ रहा कि पूरे आउटफील्ड को क्यों कवर नहीं किया गया है. आपको ज्यादा कवर्स मिल सकते हैं और आप पूरे ग्राउंड कवर कर सकते हैं.
बता दें कि वेस्टइंडीज के साथ इंग्लैंड की टीम इकलौती ऐसी टीम है जो दो बार आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा कर चुकी है. साल 2022 में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराया था. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल सेमीफाइनल में लग रहा था कि इंग्लैंड और भारत के बीच कड़ी टक्कर होगी लेकिन टीम इंडिया को एक तरफा हार मिली थी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT