भारत और अमेरिका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में स्टॉप क्लॉक रुल देखने को मिला. इसके तहत अमेरिकी टीम को ओवर्स शुरू करने में लापरवाही भारी पड़ी और उसे पेनल्टी के तौर पर पांच रन गंवाने पड़े. यह फैसला ऐसे समय पर आया जब मैच फंसा हुआ था और भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए पिछड़ रही थी. यह घटना 16वें ओवर के आगाज से पहले हुआ. अंपायर पॉल रेफल ने अमेरिकी टीम की कप्तान एरॉन जोन्स से बात करने के बाद भारत को पांच रन देने का फैसला किया. अब जानिए किस नियम के तहत भारत को पांच पेनल्टी रन मिले.
ADVERTISEMENT
IND vs USA T20 World Cup 2024 Scorecard
अंपायर्स ने स्टॉप क्लॉक नियम के तहत भारत को पांच पेनल्टी रन दिए. अमेरिका ने मुकाबले के दौरान तीन बार ओवर्स शुरू करने में देरी की. जब तीसरी बार ऐसा हुआ तो अंपायर ने भारत को पांच पेनल्टी रन दे दिए. स्टॉप क्लॉक नियम के तहत एक ओवर पूरा होने के बाद अगला ओवर एक मिनट के अंदर शुरू हो जाना चाहिए. अमेरिका ऐसा करने में नाकाम रहा. इससे उसे पांच अहम रन गंवाने पड़े. जब उसे पेनल्टी झेलनी पड़ी तब भारत को जीत के लिए 30 गेंद में 35 रन चाहिए थे. लेकिन पेनल्टी के चलते इक्वेशन 30 गेंद में 30 रन की रह गई. भारत ने बाकी के रन बड़े आराम से बना लिए.
क्या है स्टॉप क्लॉक रूल
आईसीसी ने इसे 1 जून से फुल मेंबर देशों के सभी वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों में स्थायी रूप से लागू कर दिया. पहले दिसंबर 2023 में इसे ट्रायल के तौर पर लागू कया गया था. इसके तहत बॉलिंग करने वाली टीम को एक मिनट के अंदर ओवर डालने के लिए तैयार होना पड़ता है. जैसे ही कोई ओवर पूरा होता है तो स्टॉप क्लॉक शुरू हो जाती है. लगातार तीन बार समय पर ओवर शुरू नहीं करने पर पांच रन की पेनल्टी लगती है. इसके बाद भी अगर ऐसा होता है तो हर गलती के लिए पांच रन कटते हैं.
ये भी पढ़ें
T20 World Cup 2024, IND vs USA : अर्शदीप के 'चौके' और सूर्यकुमार यादव की चौतरफा बैटिंग से टीम इंडिया ने सुपर-8 में बनाई जगह, लड़कर हारा अमेरिका
IND vs USA, Virat Kohli : विराट कोहली को भारतीय जांबाज ने गोल्डन डक पर भेजा पवेलियन, पहली बार उनके नाम जुड़ा ये घटिया रिकॉर्ड, देखें Video
कौन हैं Saurabh Netravalkar: पढ़ाई के लिए भारत छोड़ा, क्रिकेट के लिए छूटी नौकरियां, बनाई खुद की क्रिकेट ऐप, अब रोहित-कोहली की कर दी छुट्टी