टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने मीडिया से पहली बार टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान करने के बाद बात की. भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में बिना ऑफ स्पिनर के जा रही है. ऐसे में रिपोर्टर्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा से इसी सवाल को लेकर पूछा. इसपर 37 साल के खिलाड़ी ने अपना हाथ ऊपर किया और इशारा करते हुए कहा कि वो भी गेंदबाजी कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
रोहित का जवाब सुन हंसने लगे पत्रकार
रिपोर्टर्स रोहित शर्मा का ये इशारा देख हंसने लगे. ऐसे में इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का अब वीडियो खूब वायरल हो रहा है. रोहित शर्मा ने इसके आगे टीम इंडिया के स्पिनर्स को लेकर भी बात की. रोहित ने कहा कि वो मैं ही था जो 3-4 स्पिनर्स चाहता था. इसमें मुझे 3 पेसर्स वर्ल्ड कप के लिए चाहिए थे. रोहित शर्मा ने वाशिंगटन सुंदर को लेकर भी बात की. सुंदर ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, ऐसे में टीम के पास अश्विन का ऑप्शन था. लेकिन अक्षर पटेल के शानदार प्रदर्शन के चलते अंत में उन्हें टीम के भीतर चुना गया.
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान.
रोहित ने आगे बताया कि वो मैं ही था जिनसने 4 स्पिनर्स और 3 पेसर्स को टीम में शामिल करने की बात कही थी. ऐसे में अच्छा मौका है कुलदीप और चहल एक साथ खेल सकते हैं. रोहित ने ये बताने से इनकार कर दिया कि उन्होंने इतने सारे स्पिनर्स क्यों खिलाए हैं. उन्होंने बताया कि वो दूसरे कप्तानों को वर्ल्ड कप की रणनीति को लेकर खुलासा नहीं करना चाहते हैं.
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि मुझे 4 स्पिनर्स चाहिए थे. और मैं इसका कारण नहीं बता सकता क्योंकि हर कप्तान की नजर मुझपर होगी.
ये भी पढे़ं
केएल राहुल को टीम इंडिया में क्यों नहीं मिली जगह, पंत और सैमसन का कैसे हुआ सेलेक्शन, अगरकर ने बताई अंदर की बात
IPL से पहले ही शुरू हो चुकी थी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की प्लानिंग, रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा, बताया- सिर्फ इन खिलाड़ियों पर थी नजर
विराट कोहली की स्ट्राइक रेट पर सवाल आते ही रोहित शर्मा की छूटी हंसी, अजीत अगरकर ने कहा- वो आईपीएल में...