'जब ट्रॉफी जीतने की बात हो तो मुंबई कभी निराश नहीं करती', वर्ल्ड चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा ने ऐसा क्यों कहा?

कप्‍तान रोहित शर्मा ने वानखड़े स्‍टेडियम में फैंस को शुक्रिया कहा और शानदार स्‍वागत को देखकर उन्‍होंने कहा कि मुंबई कभी भी निराश नहीं करती. 

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

वानखेड़े स्‍टेडियम में फैंस के बीच रोहित शर्मा

वानखेड़े स्‍टेडियम में फैंस के बीच रोहित शर्मा

Story Highlights:

वानखेड़े स्‍टेडियम में टीम इंडिया का सम्‍मान समारोह

वानखेड़े में इमोशनल हुए कप्‍तान रोहित

टीम इंडिया का बारबाडोस से लौटने के बाद दिल्‍ली से लेकर मुंबई तक भव्‍य स्‍वागत हुआ. दिल्‍ली में पीएम नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात के बाद वर्ल्‍ड चैंपियन भारतीय टीम की मुंबई में विक्‍ट्री परेड हुई और उसके बाद वानखेड़े स्‍टेडियम में ऐतिहासिक जीत का जश्‍न मनाया गया. चैंपियंस का स्‍वागत करने के लिए ऐतिहासिक वानखेड़े स्‍टेडियम पूरा खचाखच भरा हुआ था. इस दौरान कप्‍तान रोहित शर्मा ने सपोर्ट के लिए फैंस को धन्‍यवाद कहा. साथ ही उन्‍होंने कहा कि जब ट्रॉफी जीतने की बात हो तो मुंबई कभी निराश नहीं करती. 

 

रोहित ने ऐसा मुंबई में हुए शानदार स्‍वागत को देखकर कहा. टीम की विक्‍ट्री परेड में भी करीब तीन लाख लोग शामिल हुए थे और उनके बाद स्‍टेडियम इतना भरा हुआ था कि उसमें पैर रखने तक की जगह नहीं थी. स्‍टेडियम में सम्‍मान समारोह में बीसीसीआई ने भारतीय टीम को 125 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी. इस सेरेमनी के बाद प्‍लेयर्स ने फैंस को ऑटोग्राफ वाली बॉल बांटी और सेल्‍फी ली. इस दौरान रोहित ने कहा-

 

मुंबई कभी निराश नहीं करती. हमारा जोरदार स्वागत हुआ. टीम की तरफ से हम फैंस को धन्यवाद देना चाहते हैं. मैं बहुत खुश और राहत महसूस कर रहा हूं


रोहित ने पंड्या को किया सैल्‍यूट

 

कप्‍तान के इस दौरान खचाखच भरे स्‍टेडियम में वर्ल्‍ड कप के फाइनल में आखिरी ओवर के लिए हार्दिक पंड्या को सैल्‍यूट किया. रोहित ने कहा- 

 

उस आखिरी ओवर को फेंकने के लिए उन्हें सलाम. चाहे आपको कितने भी रन चाहिए हों, उस ओवर को फेंकने का दबाव हमेशा बहुत होता है. उन्हें सलाम.

 

इसके बाद तो पूरे स्‍टेडियम में हार्दिक के नाम के नारे लगने शुरू हो गए थे. जिसे देखकर पंड्या काफी इमोशनल हो गए और उन्‍होंने खड़े होकर दोनों हाथ हिलाकर फैंस का आभार जताया. 

 

ये भी पढ़ें

रोहित शर्मा ने खचाखच भरे स्टेडियम में इन दो खिलाड़ियों को बताया हीरो, एक के चेहरे पर मुस्कान आई तो दूसरा हुआ इमोशनल

हार्दिक पंड्या के साथ जश्‍न के दौरान शर्मनाक हरकत, वानखेड़े स्‍टेडियम में वंदे मातरम गाते वर्ल्‍ड चैंपियन के साथ क्‍या हुआ? Video

'मां तुझे सलाम...', विराट कोहली-हार्दिक पंड्या को देख पूरे देश के खड़े हो गए रौंगटे, वानखेड़े स्‍टेडियम में गूंजा वंदे मातरम, Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share