अपनी कप्तानी में पाकिस्तान टीम को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल तक ले जाने वाले बाबर आजम को बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान सुपर लीग में उनकी टीम कराची किंग्स ने बाबर आजम को पेशावर जल्मी के साथ ट्रेड किया है. जिसके बदले उनकी टीम कराची किंग्स ने हैदर अली और शोएब मलिक को अपनी टीम में शामिल किया है. इस तरह अगले सीजन बाबर अब पेशावर जल्मी से खेलते हुए नजर आएंगे.
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि बाबर आजम पाकिस्तान सुपर लीग में सबसे अधिक रन बरसाने वाले बल्लेबाजों में से एक खिलाड़ी हैं. बाबर अभी तक इस लीग के 68 मैचों में 2413 रन बना चुके हैं. ऐसे में इस्लामाबाद यूनाइटेड के बाद कराची किंग्स से खेलते हुए बाबर आब पेशावर जल्मी की जर्सी में नजर आएंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर के ट्रेड की जानकारी देते हुए कहा, "2017 की चैंपियन पेशावर जल्मी ने प्लेटिनम कैटेगरी में बाबर को और हैदर अली और शोएब मलिक के लिए ट्रेड किया, जो 2020 एडिशन के दौरान प्लेटिनम कैटेगरी में कराची किंग्स में चले गए थे."
पीसीबी ने आगे कहा, “बाबर आज़म, जो कराची किंग्स में जाने से पहले इस्लामाबाद यूनाइटेड में थे, पेशावर जल्मी के लिए प्लेटिनम कैटेगरी में एकमात्र खिलाड़ी हैं. वहाब रियाज और शेरफेन रदरफोर्ड डायमंड में हैं, जबकि मोहम्मद हारिस, जिन्होंने अपनी निडर बल्लेबाजी से आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में नाम कमाया. वह गोल्ड कैटेगरी में हैं. पेशावर जल्मी एकमात्र ऐसी टीम है जिसने सात खिलाड़ियों को रिटेन किया है.”
वहीं इसी बीच मौजूदा चैंपियन लाहौर कलंदर्स ने प्लेटिनम कैटेगरी में अपने कप्तान शाहीन अफरीदी और राशिद खान को रिटेन किया है. जबकि अनुभवी ऑलराउंडर डेविड वीजे को डायमंड कैटेगरी में रखा गया है.
इसलिए बाबर को किया बाहर
बता दें कि बाबर आजम पिछले सीजन 2021 में कराची किंग्स के कप्तान थे. ऐसे में उनकी कप्तानी में बाबर आजम की टीम कराची किंग्स 10 में 9 मैच हारी थी. इस तरह सिर्फ एक जीत और 6 टीमों की अंकतालिका में सबसे नीचे पायदान पर होने के चलते कराची किंग्स ने उन्हें अब बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
पाकिस्तान सुपर लीग 2023 एडिशन के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट इस प्रकार है :-
इस्लामाबाद यूनाइटेड: शादाब खान (प्लैटिनम), आसिफ अली (ब्रांड एंबेसडर) और मोहम्मद वसीम जूनियर (डायमंड), आजम खान, फहीम अशरफ और हसन अली (गोल्ड), कॉलिन मुनरो और पॉल स्टर्लिंग (सिल्वर)
कराची किंग्स: हैदर अली (प्लैटिनम), इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर और शोएब मलिक (डायमंड), आमिर यामीन, मीर हमजा और शरजील खान (सिल्वर), कासिम अकरम (इमर्जिंग)
लाहौर कलंदर्स: राशिद खान और शाहीन शाह अफरीदी (प्लेटिनम), डेविड वीजे (डायमंड), अब्दुल्ला शफीक (गोल्ड), हैरी ब्रुक और कामरान गुलाम (सिल्वर), जमान खान (इमर्जिंग)
मुल्तान सुल्तान: मोहम्मद रिजवान (प्लैटिनम), खुशदिल शाह, राइली रूसो और शान मसूद (डायमंड), शाहनवाज दहानी (ब्रांड एंबेसडर) और टिम डेविड (गोल्ड), अब्बास अफरीदी और इहसानुल्लाह (इमर्जिंग)
पेशावर ज़ल्मी: बाबर आज़म (प्लैटिनम), शेरफेन रदरफोर्ड और वहाब रियाज (डायमंड), मोहम्मद हारिस (गोल्ड), आमिर जमाल (ब्रांड एंबेसडर), सलमान इरशाद और टॉम-कोहलर कैडमोर (सिल्वर)
क्वेटा ग्लैडिएटर्स: मोहम्मद नवाज़ (प्लैटिनम), इफ्तिखार अहमद और जेसन रॉय (डायमंड), मोहम्मद हसनैन और सरफराज अहमद (गोल्ड), नवीन उल हक, उमर अकमल (मेंटर) और विल स्मीड (सिल्वर)
ADVERTISEMENT