टी20 वर्ल्ड कप 2022 का महीना शुरू हो चुका है. 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में यह टूर्नामेंट शुरू हो जाएगा. 16 टीमें टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी. इसके तहत आठ टीमें पहले क्वालिफाइंग राउंड में खेलेंगी. यहां से चार टीमें आगे जाएंगी और सुपर-12 का हिस्सा बनेंगी जहां पर टॉप-आठ टीमें पहले से ही मौजूद है. इनके बीच सेमीफाइनल में जाने के लिए मुकाबला होगा जहां से फाइनल का टिकट मिलेगा. टूर्नामेंट शुरू होने पहले जान लेते हैं टीमों के बारे में. शुरुआत करते हैं नेदरलैंड्स से. कैसा रहा है क्रिकेट में इसका सफर और अभी क्या हालात हैं.
ADVERTISEMENT
नेदरलैंड्स यूरोप का एक देश है. साल 1966 में एसोसिएट सदस्य के रूप में उसका क्रिकेट में आधिकारिक सफर शुरू हुआ. हालांकि इस देश में 19वीं सदी से ही क्रिकेट खेला जाता रहा है लेकिन फुटबॉल और हॉकी ज्यादा लोकप्रिय रहे हैं. नेदरलैंड्स ने अभी तक चार बार 50 ओवर वर्ल्ड कप खेले हैं. साथ ही चार बार टी20 वर्ल्ड कप भी खेले हैं. अब तक का बेस्ट प्रदर्शन 2014 में आया तब यह टीम सुपर-10 तक पहुंची थी. यह टीम अभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट में मजबूती से पैर जमाने की कोशिश कर रही है.
नेदरलैंड्स में क्रिकेट
जैसा कि बाकी दुनिया में हुआ कि ब्रिटिश लोगों ने क्रिकेट को प्रचारित किया वैसा ही नेदरलैंड्स में हुआ. यहां पर भी ब्रिटेन की वजह से ही क्रिकेट पहुंचा. 19वीं सदी में नेपोलियन से जुड़े युद्धों में लड़ने के लिए पहुंचे ब्रिटिश सैनिकों ने यहां क्रिकेट खेलना शुरू किया. इससे डच लोग भी इस खेल में रुचि लेने लगे. नेदरलैंड्स की नेशनल टीम ने पहला मैच 1881 में उक्सब्रिज क्रिकेट क्लब इलेवन के खिलाफ खेला. इसके बाद धीरे-धीरे क्रिकेट देश में जड़ें जमाने लगा. इस दौरान शरलॉक हॉम्स जैसा जासूसी किरदार रचने वाले आर्थर कॉनन डॉयल भी एक क्लब के साथ खेलने गए थे.
जब ऑस्ट्रेलिया को हराया
इसके बाद नेदरलैंड्स क्रिकेट में उल्लेखनीय कदम साल 1930 के आसपास आया. तब डच टीम ने कई बार इंग्लैंड का दौरा किया. साथ ही महिला क्रिकेट की लीग भी शुरू हो गई. लेकिन विश्व युद्ध के चलते क्रिकेट रुक गया. इसके बाद 1950 के आसपास ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज जैसी टीमों ने यहां का दौरा किया. 1964 में नेदरलैंड्स ने पहली बार किसी टेस्ट खेलने वाले देश को हराया. उसने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से मात दी. इसके दो साल बाद नेदरलैंड्स को आईसीसी की एसोसिएट सदस्यता मिल गई.
वर्ल्ड कप में नेदरलैंड्स का हाल
इसके बाद नेदरलैंड्स लगातार क्रिकेट खेलने लगा. 1996 में उसने पहली बार 50 ओवर क्रिकेट के वर्ल्ड कप में जगह बनाई. लेकिन टीम ग्रुप स्टेज से आगे नहीं जा सकी. 2003, 2007 और 2011 में भी इस टीम ने वर्ल्ड कप खेला लेकिन कभी भी ग्रुप स्टेज की हद पार नहीं हो सकी. इस टीम ने अभी तक 101 वनडे मुकाबले खेले हैं. इनमें से 34 जीते और 62 गंवाए हैं.
साल 2008 में उसने टी20 की मान्यता हासिल की है. एक साल बाद ही 2009 के टी20 वर्ल्ड कप के लिए जगह बनाई. फिर 2014, 2016 और 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में भी जगह बनाई. यहां भी यह टीम 2014 में बांग्लादेश में हुए इवेंट में सुपर10 तक पहुंची जो उसका बेस्ट प्रदर्शन है. इस बार भी यह टीम फर्स्ट राउंड से शुरुआत करेगी और सुपर-12 में जाने की कोशिश होगी.
नेदरलैंड्स के कुछ बड़े खिलाड़ी
# रयान टेन डसखाटे
# डर्क नेंस
# पीटर सिलार
# लोगन वान बीक
ADVERTISEMENT