भारतीय स्टार खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने दी हंड्रेड से नाम वापस ले लिया. लंदन स्पिरिट का हिस्सा रही इस खिलाड़ी ने 2025 में नहीं खेलने का फैसला किया. दीप्ति ने पिछले साल छक्का लगाकर टीम को फाइनल जिताया था. अब वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते वह इस टूर्नामेंट से दूर रहेगी. अभी वह भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर है और टी20 सीरीज खेल रही है. इसके बाद इंग्लैंड से ही वनडे सीरीज होनी है जिसमें तीन मैच हैं. अक्टूबर में भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप खेला जाना है. इस लिहाज से दीप्ति ने दी हंड्रेड से दूर बनाई. यहां उन्हें 36 हजार पाउंड यानी 41.84 लाख रुपये मिलते थे.
ADVERTISEMENT
लंदन ने दुनिया की नंबर दो टी20 बॉलर दीप्ति की जगह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर चार्ली नॉट को साइन किया है. इस टीम में इस बार कुछ बड़े बदलाव हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया की धुरंधर कप्तान रही मेग लेनिंग भी इस बार नहीं खेल रही. उनकी जगह ग्रेस हैरिस को लिया गया है. वहीं एश्ली नॉफ्के की जगह क्रिस लिडिल हेड कोच हैं.
दी हंड्रेड में कोई भारतीय नहीं
दीप्ति के बाहर होने का यह मतलब भी है कि दी हंड्रेड में किसी भी भारतीय खिलाड़ी के पास अभी कॉन्ट्रेक्ट नहीं है. बीसीसीआई पुरुष क्रिकेटर्स को विदेशी टी20 लीग्स में खेलने की अनुमति नहीं देता है. लेकिन महिला क्रिकेटर को छूट रहती है. इसके तहत वह दी हंड्रेड के अलावा कैरेबियन प्रीमियर लीग, बिग बैश और टी20 ब्लास्ट में खेलती रही हैं. मगर इस बार वर्कलोड मैनेजमेंट और ड्राफ्ट में नहीं लिए जाने के चलते कोई नहीं खेल रही.
ट्रेट रॉकेट्स ने गार्डनर को बनाया कोच
वहीं ट्रेंट रॉकेट्स ने एश गार्डनर को आगामी सीजन के लिए कप्तान बनाया है. नेट सिवर ब्रंट के इस्तीफे के चलते यह पद खाली हुआ था. वह अभी इंग्लिश टीम की कप्तान हैं और वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते रॉकेट्स की कप्तानी से हट गई.
5 अगस्त से शुरू होगा दी हंड्रेड
वहीं पुरुषों के दी हंड्रेड में डेविड विली रॉकेट्स की कप्तानी संभालेंगे. लुईस ग्रेगरी की जगह उन्हें कमान मिली है. वे इस टीम से रिलीज कर दिए गए और अब मैनचेस्टर ऑरिजनल्स के साथ हैं. विली पिछले दो साल तक वेल्श फायर के लिए खेले. वे इस टूर्नामेंट में पहले नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की कप्तानी कर चुके हैं. इस बार दी हंड्रेड 5 से 31 अगस्त तक खेला जाएगा.
ADVERTISEMENT