रमीज राजा ने T20 वर्ल्ड कप फाइनल से पहले पाकिस्तान टीम को दिया जीत का मंत्र, भारत और आईपीएल पर मारा ताना

रमीज़ राजा ने दी बाबर आजम की टीम को उत्साह बढ़ाने वाली स्पीच दी, रमीज़ ने पाक टीम को उनके कमबैक पर गर्व करने और एक साथ समूह के तौर पर खेलने की भी दी सलाह.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में इस बार का फाइनल पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाला है. अहम मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख रमीज़ राजा (Ramiz Raja) ने बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली टीम को उत्साह बढ़ाने वाली एक स्पीच दी. रमीज़ ने पाक टीम को उनके कमबैक पर गर्व करने और एक साथ समूह के तौर पर खेलने की सलाह दी. 

 

13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 1992 की तरह ही एक बार फिर से वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान और इंग्लैंड आमने-सामने होंगे. इस बड़े मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख रमीज़ राजा ने बाबर एंड कम्पनी को उत्साह से भर देने वाला भाषण दिया. रमीज़ राजा ने कहा, "यह एक अविश्वसनीय लड़ाई और हैरान करने वाली वापसी थी. आपको अपने आप पर गर्व होना चाहिए. जब ​​आप एक दूसरे के लिए खेलते हैं और टीम के अंदर एकता होती है तो यह प्रदर्शन में दिखता है. चाहे कुछ भी हो फाइनल में अपना 100 प्रतिशत दें."

 

उन्होंने पाकिस्तान टीम के कोचिंग स्टाफ का भी शुक्रिया कहा. बाद में मीडिया से बातचीत में रमीज राजा ने कहा कि उनकी टीम ने बिलियन डॉलर वाली लीग वाले देशों को पीछे छोड़ते हुए फाइनल में एंट्री की है. उनका तंज भारत और आईपीएल पर था. इससे पहले भी वे बीसीसीआई पर बिलियन डॉलर वाला ताना मार चुके हैं.

 

पाक की शानदार वापसी
नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में दक्षिण अफ्रीका के टूर्नामेंट से बाहर होते ही सुपर 12 में पाकिस्तान को जीवनदान मिला. पाकिस्तान ने भी अपने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और बांग्लादेश को हराकर ग्रुप बी के सुपर 12 से सेमीफाइनल में प्रवेश किया. उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने भी अर्धशतकों के साथ फॉर्म में वापसी की. सेमीफाइनल के मुकाबले में शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद नवाज की शानदार गेंदबाजी से न्यूजीलैंड को 152/4 पर रोक दिया. जवाब में, बाबर और रिजवान 105 रन की शुरुआती साझेदारी कर मैच को एकतरफा कर डाला.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share