सेमीफाइनल में हरमनप्रीत को रन आउट करने वाली ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर हीली का हमला, कहा- 2 मीटर के लिए दम लगाना था वरना जिंदगी भर...

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Aus) के बीच हुए सेमीफाइनल मुकाबले में हरमनप्रीत कौर के रनआउट ने पूरा गेम बदल दिया और टीम इंडिया का वर्ल्ड कप जीतने का सपना धरा का धरा ही रह गया. लेकिन इन सबके बीच भारतीय कप्तान को रनआउट करने वाली ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली ने अब भारतीय कप्तान पर हमला बोला है और खुद को बदकिस्मत बताने पर तंज कसा है. मैच के अहम मौके पर हरमनप्रीत कौर का बल्ला जमीन पर फंस गया जिसके चलते वो अपना बल्ला क्रीज पर नहीं ले जा पाईं और रनआउट हो गईं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Aus) के बीच हुए सेमीफाइनल मुकाबले में हरमनप्रीत कौर के रनआउट ने पूरा गेम बदल दिया और टीम इंडिया का वर्ल्ड कप जीतने का सपना धरा का धरा ही रह गया. लेकिन इन सबके बीच भारतीय कप्तान को रनआउट करने वाली ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली ने अब भारतीय कप्तान पर हमला बोला है और खुद को बदकिस्मत बताने पर तंज कसा है. मैच के अहम मौके पर हरमनप्रीत कौर का बल्ला जमीन पर फंस गया जिसके चलते वो अपना बल्ला क्रीज पर नहीं ले जा पाईं और रनआउट हो गईं.

 

हरमनप्रीत के रनआउट ने बदला पूरा मैच

 

हरमनप्रीत के आउट होने के बाद पूरा मैच ही बदल गया. एक समय टीम इंडिया ने मैच में वापसी कर ली थी. लेकिन अंत में टीम 5 रन रन से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं. 30 गेंद पर टीम को 39 रन बनाने थे और टीम के पास 5 विकेट थे. भारत की मैच में वापसी जमाइमा रोड्रिगेज और हरमनप्रीत कौर ने करवाई.

 

एक इंटरव्यू में हीली ने कहा कि, ये काफी अजीब है. ब्लेंडा क्लार्क ने मुझे मैसेज किया था और कहा था कि, बेल्स गिराकर तुमने शानदार किया. क्योंकि अगर कोई और होता तो वो बेल्स नहीं गिराता. ये समय की बर्बादी होती और वापस मुझे ही लगाना होता. हीली ने कहा कि, मुझे उस समय लगा कि मुझे बेल्स गिरा देनी चाहिए. इसके बाद मैंने अंपायर की तरफ देखा और फिर मुझे लगा कि वो आउट हैं.

 

हरमनप्रीत खुद को जिंदगी भर बदकिस्मत नहीं बोल सकती

 

इसके अलावा मेगन शुट्ट को भी लगा कि, हरमन आउट हैं.  मुझे लगता है कि हरमनप्रीत उस रनआउट के लिए जिंदगीभर ये कहती रहेंगी कि वो बदकिस्मत थीं. लेकिन अंत में वो रन पूरा कर सकती थीं. वो सिर्फ 2 मीटर था और थोड़ी और मेहनत करतीं तो आसानी से पहुंच जाती.  आप जिंदगी भर खुद को बदकिस्मत बताओगे. लेकिन सबकुछ आपकी मेहनत और उस दौरान लगाई गई एनर्जी पर निर्भर करता है. विकेटों के बीच में दौड़ना आपकी बेसिक्स को ठीक करना होता है. और इसे आपको विरोधी टीम से अच्छा करना होता है. तभी आप बड़े टूर्नामेंट जीतते हो. और मुझे लगता है कि, हमने इस मामले में काफी अच्छा किया.

 

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम 7वीं बार फाइनल में पहुंची है जहां उसे साउथ अफ्रीका से भिड़ना है. डिफेंडिंग चैंपियन की कोशिश यही होगी कि वो रिकॉर्ड छठी पार टाइटल पर कब्जा करे और टी20 वर्ल्ड कप जीत की हैट्रिक लगाए.

 

ये भी पढ़ें: 

केएल राहुल पर टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने साधा निशाना, कहा - 'उपकप्तान का कोई काम नहीं'

Women's T20 WC Final : अगर ऑस्ट्रेलिया बनी चैंपियन तो रिकी पोंटिंग को पछाड़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगी मेग लैनिंग

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share