ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार महिला टी20 वर्ल्ड कप (Women's T20 World Cup 2023) जीत लिया. मेग लेनिंग की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मेजबान साउथ अफ्रीका को फाइनल में 19 रन से मात दी. इसके साथ ही उसने लगातार दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने की हैट्रिक बनाई. पूरे टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने एक भी मैच नहीं गंवाया. केवल भारत ही ऐसी टीम रहा जिसे हराने में उसके पसीने छूट गए थे. सेमीफाइनल में भारत को पांच रन से शिकस्त मिली थी. इस मुकाबले को लेकर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मेगन शूट (Megan Schutt) ने अब बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) पर निशाना साधा और आउट होने के बाद नाराजगी जाहिर करने को लेकर उनकी आलोचना की.
ADVERTISEMENT
वीमेंस प्रीमियर लीग में मेगन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलती हुई नज़र आएंगी. इस टीम की कप्तानी स्मृति मांधना करेंगी. मेगन ने हरमनप्रीत के उस बयान पर हमला बोला जिसमें उन्होंने कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम मुकाबले के दौरान दबाव में थी और उनके हावभाव भी निराशा को दिखा रहे थे. शूट ने इस बारे में वर्ल्ड कप फाइनल के बाद कहा, 'वे (भारतीय टीम) लोग तेजी से आगे जा रहे थे और हम पीछे थे. आखिरी पांच ओवर निर्णायक थे. दो विकेट लेने के साथ ही हर तरह से दबाव बनाना जरूरी था फिर चाहे फील्डिंग हो या बॉलिंग या हमारी बॉडी लैंग्वेज. हरमन ने कहा कि हमारी बॉडी लैंग्वेज नीचे गिर गई थी. मैं इसे वाहियात बात कहूंगी. हम शांत थे. हम घबराए नहीं. अगर फील्डिंग में कोई गड़बड़ी होती है या कैच छूटता है तब हम एकदूसरे पर गुस्सा नहीं करते. एक टीम के तौर पर हम यहां अलग हैं. हम सबसे पहले एक टीम हैं और हमें पता है कि गुस्सा करने से कुछ नहीं होगा.'
हरमनप्रीत के गुस्सेभरे रिएक्शन को बताया गलत
सेमीफाइनल में रनआउट होने के बाद हरमनप्रीत खुद से काफी नाराज थीं. उन्होंने मैदान से बाहर जाने के बाद हेलमेट और बल्ला फेंक दिया था. इसको लेकर भी मेगन शूट ने प्रतिक्रिया दी और इस हरकत को गलत बताया. उन्होंने कहा, 'शांत रहिए. हरमन का आउट होने के बाद जो रिएक्शन था वह गलत था. इसने उनके बाद आने वाली बल्लेबाज के साथ गलत किया. मुझे पता है कि बाद में वह शांत हो गई थी और दीप्ति से उसने बात की थी. लेकिन नुकसान पहले ही हो चुका था. उस स्थिति में खुद को संयमित रखना होता है. निश्चित तौर पर इसके लिए काफी मेहनत करनी होती है. हम भी हारे हैं. हां, काफी मैच जीते भी हैं लेकिन हमने भी अहम मौके गंवाते हुए मैच हारे हैं और इनसे सीखा है.'
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया को हराना है तो क्या करना होगा, बेथ मूनी का जवाब सुन कई टीमों को लग सकती है मिर्ची
AUSW vs SAW: फाइनल में मेग लैनिंग ने रचा इतिहास, टी20 में ऐसा करने वाली बनीं पहली क्रिकेटर