इस साल अक्टूबर में यूएई में वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. जिसकी तैयारी के लिए भारतीय टीम बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एसोसिएशन में 10 दिन के स्किल्स कैंप में हिस्सा लेगी. हेड कोच अमोल मजूमदार की निगरानी में 10 सितंबर यानी मंगलवार से कैंप शुरू होगा. बेंगलुरु में सोमवार को फुल स्ट्रैंथ स्क्वॉड और रिजर्व खिलाड़ी इकट्ठा होंगे, जिसमें विकेटकीपर-बल्लेबाज यास्तिका भाटिया और ऑलराउंडर श्रेयांका पाटिल भी शामिल हैं, जिन्हें एनसीए से फिटनेस क्लीयरेंस मिलने के बाद 15 सदस्यीय वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल किया गया था.
ADVERTISEMENT
क्रिकबज की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इस कैंप के खत्म होने के बाद और वर्ल्ड कप से कुछ दिन पहले ये 15 भारतीय खिलाड़ी यूएई पहुंचकर वहां की परिस्थिति के अनुसार खुद को ढालेंगे. हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. भारत के चार ग्रुप मैच में से तीन मैच दुबई खेले जाएंगे. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम 13 अक्टूबर को शारजाह में खेलेगी. वर्ल्ड कप से पहले दुबई में ही भारतीय टीम वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो वार्म अप मैच खेलेगी. भारतीय टीम 24 अगस्त को ही यूएई के लिए रवाना हो जाएगी.
टीम खेलेगी इंट्रा स्क्वॉड मैच
वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए टीम कुछ इंट्रा-स्क्वॉड मैच भी खेलेगी. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम और अलूर की अनुपलब्धता के चलते मैच दिन में खेले जाने की उम्मीद है. हालांकि भारत को दुबई में 6 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच को छोड़कर अपने चार में से तीन ग्रुप लाइट् में खेलने हैं. कैंप खत्म होने के बाद खिलाड़ी चार दिन के शॉर्ट ब्रेक पर घर लौटेंगे और इसके बाद फिर यूएई के लिए उड़ान भरने के लिए मुंबई में इकट्ठा होंगे.
भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयांका पाटिल, सजना सजीवन
ट्रैवलिंग रिजर्व: उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, साइमा ठाकोर
नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व: राघवी बिस्ट, प्रिया मिश्रा
ये भी पढ़ें