इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने आगामी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अंपायर्स और मैच रेफरी का ऐलान कर दिया. यूएई में होने वाले टूर्नामेंट के दौरान कोई भी पुरुष अंपायर या रेफरी नहीं होगा. आईसीसी ने पूरी तरह से वीमेन पैनल ही चुना है. 10 अंपायर्स और तीन रेफरी चुने गए हैं. महिला टी20 वर्ल्ड कप 3 अक्टूबर से बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच शारजाह में मुकाबले से शुरू होगा. इस टूर्नामेंट की मेजबानी बांग्लादेश के पास है. हालांकि वहां पर अशांति होने की वजह से आईसीसी ने टूर्नामेंट को यूएई शिफ्ट कर दिया.
ADVERTISEMENT
आईसीसी की ओर से जारी अंपायर्स और मैच रेफरी की लिस्ट में दो भारतीय शामिल हैं. इनमें वृंदा राठी अंपायरिंग करती दिखेंगी तो जीएस लक्ष्मी रेफरी की भूमिका में होंगी. क्लेयर पोलोसाक महिला टी20 वर्ल्ड कप के दौरान सबसे अनुभवी अंपायर होंगी. वह चार बार महिला टी20 वर्ल्ड कप में यह जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं. किम कॉटन और जैकलीन विलियम्स चौथी बार इस इवेंट में अंपायरिंग करेंगी. पिछली बार जब साउथ अफ्रीका में टूर्नामेंट हुआ था तब ये दोनों ही फाइनल में अंपायर थी. उस फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका भिड़े थे. जिम्बाब्वे की सारा डामबनेवना पहली बार महिला टी20 वर्ल्ड कप में अंपायरिंग करेंगी.
Women T20 World Cup 2024 के लिए अंपायर्स
लॉरेन एगेनबाग, किम कॉटन, सारा डामबनेवना, एन्ना हैरिस, निमाली परेरा, वृंदा राठी, क्लेयर पोलोसाक, सू रेडफर्न, एलॉयस शेरीडान और जैकलीन विलियम्स.
Women T20 World Cup 2024 के लिए मैच रेफरी
शांद्रे फ्रिट्ज, जीएस लक्ष्मी, मिशेल परेरा.
आईसीसी सीनियर मैनेजर (अंपायर्स और रेफरी) शॉन ऐसे ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए महिला अंपायर्स के पैनल की जानकारी देते हुए कहा, 'हमारे खेल में महिलाओं को आगे ले जाने में योगदान देने के लिए आईसीसी को गर्व है. महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मैच ऑफिशियल्स के रूप में सभी महिलाओं का ऐलान करना शानदार है. हमें भरोसा है कि वे इस इवेंट में जबरदस्त काम करेंगी.'
महिला टी20 वर्ल्ड कप में शामिल होंगी 10 टीमें
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें कुल 23 मैच खेले जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया अभी डिफेंडिंग चैंपियन है. टूर्नामेंट के आगाज से पहले 28 सितंबर से वॉर्म अप मैच खेले जाएंगे. सभी टीमें दो-दो वॉर्म अप मैच खेलेंगी.
ये भी पढ़ें
माइकल वॉन ने विराट कोहली को IPL नहीं जीत पाने पर मारा ताना, कहा- रोहित-धोनी को लूंगा और उसे...