T20 World Cup : तीन अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर तक आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 यूएई में खेला जाना है. इसको लेकर सभी देश ने जहां अपनी-अपनी महिला टीमों का ऐलान किया. वहीं न्यूजीलैंड के लिए टी20 कप्तानी करने वाली सोफी डिवाइन ने पहले ही ऐलान कर दिया कि वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय की कप्तानी छोड़ देंगी जबकि वनडे टीम की कप्तान बनी रहेंगी.
ADVERTISEMENT
सोफी डिवाइन ने क्या कहा ?
न्यूजीलैंड की टी20 कप्तान सोफी डिवाइन अभी तक अपने देश के लिए 56 टी20 मैचों में कप्तानी कर चुकी हैं. उन्होंने टी20 कप्तानी छोड़ने के फैसले को लेकर कहा,
मुझे दोनों फॉर्मेट में टीम की कप्तानी करने का मौका मिला और ये काफी सम्मान की बात है. लेकिन अब मैं अपने वर्कलोड को थोड़ा कम करना चाहती हूं. कप्तानी के साथ अतिरिक्त जिम्मेदारी आती है और उसे मैं एंजॉय भी करती हूं. लेकिन कभी-कभी ये काफी चैलेंजिंग हो जाता है. टी20 की कप्तानी छोड़ने से मेरा वर्कलोड थोड़ा कम हो जाएगा. जिससे मैं अपने रोल पर फोकस कर सकुंगी. जबकि भविष्य के लिए अभी से दूसरे कप्तान की मदद भी करना चाहती हूं.
अगले साल 2025 में भारत की सरजमीं पर महिला वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. जिसको लेकर सोफी ने आगे कहा,
मैं अभी वनडे क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने के लिए तैयार नहीं हूं. लेकिन हमेशा के लिए मैं कप्तान नहीं रहूंगी. इसलिए मुझे लगता है कि एक समय में एक प्रारूप की कप्तानी से दूर रहने से अगले कप्तानों को अपने पैर जमाने का समय मिल जाएगा.
कब होगा न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान
34 साल की हो चुकी सोफी डिवाइन की बात करें तो वह अभी पैर को चोट से उबर रहीं हैं. अब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज से मैदान में वापसी कर सकती हैं. जबकि 10 सितंबर को महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान हो सकता है.
ये भी पढ़ें :-